NEET-UG परीक्षा कैंसिल होगी? आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर, सरकार ने कहा- पूरी परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा, धड़कनें बढ़ीं
NEET UG 2024 Exam Supreme Court Hearing Latest News Update
Supreme Court NEET UG: मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2024 को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई हो रही है। NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक और रिश्वत लेकर खाली आंसर शीटें भरने जैसी गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गईं हैं। इन याचिकाओं में नीट री-एग्जाम और नीट कैंसिल जैसी मांगे की गईं हैं।
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच नीट यूजी पर सुनवाई करेगी। भारत के चीफ जस्टिस DY Chandrachud, जस्टिस जेबी परदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच नीट पर सुनवाई करने वाली है। ऐसे में आज NEET-UG परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर है। सरकार के साथ लाखों नीट स्टूडेंट्स की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं।
सरकार ने कहा- पूरी परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा
केंद्र सरकार और नीट परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का सुप्रीम कोर्ट से कहना है कि पूरी नीट परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा. सरकार और एनटीए ने कहा है कि, NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी कुछ जगहों पर हुई है लेकिन इसके लिए पूरी परीक्षा रद्द करना सभी स्टूडेंट्स के हित में नहीं होगा। इससे लाखों ईमानदार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग सकता है। मतलब केंद्र ने पूरी नीट परीक्षा रद्द न करने की मंशा जाहिर की है।
बता दें कि, पिछले महीने भी सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को लेकर सुनवाई की थी। उस समय कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने या किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगाई थी। कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA के कहने पर 6 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू करने की भी इजाजत बरकरार रखी थी।
हालांकि, हाल ही में नीट यूजी की काउंसलिंग टाल दी गई। वहीं पिछली सुनवाई में एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को कहा था वह नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा। रिजल्ट में मनमानी और बेढंग तरीके से ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर भी विवाद छिड़ा था। जिसके बाद ग्रेस मार्क पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी।
दरअसल, 1563 छात्रों को पेपर काफी देर से मिलने की बात कहते हुए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, लेकिन ग्रेस मार्क्स दिये जाने में धांधली का मामला उठने लगा। मामले को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद हाल में ही 1563 कैंडिडेट्स के लिए नीट री एग्जाम आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका है। नीट री-एग्जाम को 23 जून को आयोजित किया गया था। बता दें कि, NEET-UG परीक्षा को लेकर सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। मामले में बिहार, झारखंड, गुजरात समेत कई जगहों से गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
NEET-UG 2024 पर पूरे देश में बवाल
बता दें कि, NEET-UG परीक्षा मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam NEET-UG) होती है। लेकिन इस बार परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियों की बात सामने आई है, जैसे पेपर लीक किए जाने, लाखों की रकम लेकर कुछ चुनिन्दा स्टूडेंट्स की खाली शीट भरने जैसी बातें सामने आईं हैं। जिसे लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। विपक्ष भी सरकार को निशाने पर ले रहा है। हाल ही में संसद सत्र के दौरान सदन में विपक्ष द्वारा नीट का मुद्दा उठाया गया था। सदन में यह मुद्दा ज़ोर-शोर से गूँजता रहा। राहुल गांधी नीट मुद्दे को लेकर सरकार पर सीधा हमला करते रहे।
NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद बवाल शुरू हुआ
NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे देश में बवाल शुरू हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA द्वारा 5 मई 2024 को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देशभर से करीब 23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए 500 से ज्यादा शहरों में 4500 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट वाले दिन ही यानि 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट आया। जहां रिजल्ट जारी होने के बाद ही बड़ा बवाल खड़ा हो गया।
रिजल्ट आने के बाद नीट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि, नीट की परीक्षा और रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। पहली बार एक साथ 67 छात्रों के 720 में से 720 फुल मार्क्स आए हैं। यह नामुमकिन है, वहीं कुछ के 720 में 718/719 जैसे नंबर आए. इसके अलावा एक ही सेंटर से कई टॉपर निकले। पहली बार कट ऑफ इतना हाई गया। जिससे रैंकिंग पर बड़े पैमाने पर असर पड़ा। वहीं परीक्षार्थियों ने पेपक लीक की बात भी कही थी और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था।
नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित होने की खबर