NEET UG Counselling- NEET-UG 2024 की काउंसलिंग स्थगित; आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी, परीक्षा पर विवाद

NEET-UG 2024 की काउंसलिंग स्थगित; आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी, परीक्षा पर विवाद को लेकर 8 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET UG 2024 Counselling Postponed Until Further Notice Official Sources

NEET UG 2024 Counselling Postponed Until Further Notice Official Sources

NEET UG Counselling: नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग में शामिल होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी सूचना है। नीट के आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी दी जा रही है कि, आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली NEET UG की काउंसलिंग फिलहाल अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि, काउंसलिंग स्थगित किए जाने को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ज्ञात रहे कि, NEET-UG एग्जाम को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ है। एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर बवाल हो रहा है। यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई के लिए दाखिल है।

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो चुकी है। इस दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA ने सुप्रीम कोर्ट को 6 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह जरूर कहा था कि, आगे अगर परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होती है और ऐसे में अगर हमारे फैसले में परीक्षा रद्द की बात शामिल होगी, तो हो चुकी काउंसलिंग भी अपने आप रद्द हो जाएगी। जहां इसीलिए अभी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई पर नजर है। माना जा रहा है कि, इसी के चलते NEET-UG 2024 की काउंसलिंग स्थगित की गई है।

NEET UG की काउंसलिंग की तारीख आगे बढ़ेगी

फिलहाल निर्धारित तारीख यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख अब आगे बढ़ेगी। हालांकि अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है जो कि जल्द ही किए जाने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा कर सकता है।

NEET-UG 2024 पर बवाल क्यों?

बता दें कि, NEET-UG परीक्षा मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam NEET-UG) होती है। लेकिन इस बार परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियों की बात सामने आई है, जैसे पेपर लीक किए जाने, लाखों की रकम लेकर कुछ चुनिन्दा स्टूडेंट्स की खाली शीट भरने जैसी बातें सामने आईं हैं। जिसे लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इसके साथ ही एग्जाम के बाद रिजल्ट में ग्रेस मार्क को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था जिसके बाद ग्रेस मार्क पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी।

दरअसल, 1563 छात्रों को पेपर काफी देर से मिलने की बात कहते हुए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, लेकिन ग्रेस मार्क्स दिये जाने में धांधली का मामला उठने लगा। मामले को लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद हाल में ही 1563 कैंडिडेट्स के लिए नीट री एग्जाम आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका है। नीट री-एग्जाम को 23 जून को आयोजित किया गया था। बता दें कि, NEET-UG परीक्षा को लेकर जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। मामले में बिहार, झारखंड, गुजरात समेत कई जगहों से गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- NEET-PG एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा; इस दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी परीक्षा, NEET-UG विवादों में