NEET-PG 2024 Revised Schedule- NEET-PG एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा; 11 अगस्त को दो शिफ्ट में परीक्षा

NEET-PG एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा; इस दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी परीक्षा, NEET-UG विवादों में

NEET-PG 2024 Exam Revised Schedule Announced By NBEMS News Update

NEET-PG 2024 Exam Revised Schedule Announced By NBEMS

NEET-PG 2024 Revised Schedule: एक तरफ NEET-UG 2024 Exam सवालों और विवादों के घेरे में है तो वहीं दूसरी तरफ इस बीच NEET-PG 2024 एग्जाम को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। यानि NEET-PG एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा की गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर जानकारी दी है कि, नीट-पीजी की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

एनबीईएमएस ने परीक्षा को लेकर एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद एग्जाम की नई तारीख (NEET PG 2024 New Date) की घोषणा की है। इससे पहले नीट पीजी की परीक्षा पिछले महीने 23 जून को आयोजित होने वाली थी। लेकिन तब एक दिन पहले ही सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब जब नीट-पीजी की परीक्षा री-शेड्यूल हो गई है तो जो उम्मीदवार 23 जून को परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे अब 11 अगस्त को परीक्षा दे पाएंगे।

natboard.edu.in पर विजिट करें अभ्यर्थी

पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट पीजी की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीट पीजी के इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थियों को जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी। NBEMS ने अपने नोटिस में आगे कहा है कि 15 अगस्त को परीक्षा की कटऑफ जारी की जाएगी। अभ्यर्थी किसी भी समस्या या सवालों के जवाब के लिए NBEMS के Communication Web Portal पर संपर्क कर सकते हैं।

 NEET-PG 2024 Exam Revised Schedule Announced By NBEMS

 

23 जून को स्थगित क्यों कर दी गई थी NEET-PG परीक्षा

गौरतलब है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन पहले 23 जून को होने वाला था। मगर नीट-यूजी 2024 परीक्षा विवाद के कारण 22 जून को परीक्षा टाल दी गई। गड़बड़ी की आशंका जताते हुए परीक्षा स्थगित की गई थी। परीक्षा स्थगित होने के बाद NBEMS के अध्यक्ष अभिजात सेठ ने कहा था कि जहां तक नीट पीजी की परीक्षा की सत्यनिष्ठा और अखंडता का सवाल है तो इस पर कभी शक नहीं था।

उनका कहना था कि पिछले 7 सालों में हमने अब तक सफल रूप से इस परीक्षा का आयोजन किया है। लेकिन नीट-यूजी परीक्षा के मामले को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया था कि नीट पीजी परीक्षा की पवित्रता और सुचिता को बनाए रखा जाना चाहिए। जरूरी एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख घोषित की जानी चाहिए।