Neet Exam 2023 का एग्जाम देने के लिए उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, पुख्ता हैं इंतजाम

NEET exam 2023

NEET exam 2023

शिमला:नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का एग्जाम देने के लिए रविवार को हमीरपुर जिला के पांच केंद्रों पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से ही युवाओं की लाइन में लगना शुरू हो गई तथा इनकी नियमित चेकिंग की गई। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड आधार कार्ड तथा फोटो सहित कुछ और ले जाने की अनुमति नहीं थी। यहां तक की पैन भी परीक्षा हॉल के अंदर ही उपलब्ध करवाए गए।

वहीं पूरी पारदर्शिता के साथ नीट का एग्जाम आयोजित करवाया गया। हालांकि परीक्षा में भाग लेने का समय 2 बजे से लेकर 5.20 बजे तक था लेकिन परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश का दौर 11 बजे से ही शुरू हो गया। हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे अभ्यर्थियों ने लाइनों में लगाकर निरीक्षण उपरांत परीक्षा हॉल में प्रवेश किया।

नियमानुसार हो रही है परीक्षा 

नीट एग्जाम के कोऑर्डिनेटर एवं डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि नीट की परीक्षा पूरे नियमानुसार आयोजित करवाई जा रही है। हमीरपुर जिला में इस परीक्षा के लिए 5 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पांचों ही केंद्रों पर नीट की परीक्षा के संदर्भ में सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 5 केंद्रों में 1657 अभ्यर्थी को बुलाया गया था । डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 770 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था।

क्यों होता है नीट एग्जाम?

नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ऑफलाइन मोड में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन हर वर्ष करती है। नीट 2023 मेडिकल प्रवेश परीक्षा 99,313 एमबीबीएस, 27,868 बीडीएस, 52,720 आयुष, 525 बीवीएससी तथा एएच सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। हर साल लाखों बच्चे नीट का एग्जाम देते हैं। डॉक्टर बनने के लिए ये पहली सीढ़ी है कि इस परीक्षा को पास करके अच्छे कॉलेज में दाखिला लें।