भालाफेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra ने फिरसे मचाया धमाल, अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में बनाया अपना स्थान
- By Sakshi --
- Friday, 22 Jul, 2022
भालाफेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra ने फिरसे मचाया धमाल
खेल जगत के मशहूर खिलाडी नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। नीरज ने एक बार फिरसे विश्व चैम्पियनशिप में पहले ही राउंड में 88.39 मीटर का थ्रो फेंककर विश्व चैम्पियनशिप फाइनल के लिये खुद को क्वालीफाई कर लिया जबकि रोहित यादव भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। पदक के प्रबल दावेदार चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में शुरूआत की और 88 . 39 मीटर का थ्रो फेंका. यह उनके कैरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। रोहित ने ग्रुप बी में 80.42 मीटर का थ्रो फेंका।
शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे
मुकाबला रविवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा। दोनों क्वालीफिकेशन ग्रुप से 83.50 मीटर की बाधा पार करने वाले या शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं। गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और भारत के रोहित यादव ग्रुप बी में हैं। नीरज का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89 . 94 मीटर है। उन्होंने लंदन विश्व चैम्पियनशिप 2017 में खेला था लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे। 2019 विश्व चैम्पियनशिप में वह कोहनी के आपरेशन के कारण नहीं खेल सके थे।
बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढा- नीरज
नीरज का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता दिख रहा है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लगातार सुधार किए हैं। 14 जून को फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 89.30 मीटर का भाला फेंककर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और रजत पदक जीता था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। यह सत्र में मेरा पहला टूर्नामेंट था और सत्र की अच्छी शुरूआत की खुशी है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है। इससे पहले उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88 . 07 मीटर का था जो पिछले साल पटियाला में बनाया था।