24 घंटे दुकान खोलने की नोटिफिकेशन से पहले सभी मार्केट दुकानदारों से सहमति लेना जरूरी हो-जैन

24 घंटे दुकान खोलने की नोटिफिकेशन से पहले सभी मार्केट दुकानदारों से सहमति लेना जरूरी हो-जैन

necessary to take consent from all market shopkeepers

necessary to take consent from all market shopkeepers

चंडीगढ़। प्रशासन द्वारा शहर में 24 घंटे दुकान खोलने की नोटिफिकेशन जो जारी की गई वो  सराहनीय है लेकिन यह फैसला दुकानदारों  के हक में नहीं है।  इस फैसले से दुकानदारों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा,  इसके अलावा सिक्योरिटी का इशू भी सामने आएगा जारी एक ब्यान में कैलाश चंद जैन अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़( रजिस्टर्ड) ने कहा की, क्या प्रशासन शहर में दुकानों को 24 घंटे खोलने की इजाजत देने के साथ साथ  24 घंटे सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए भी तैयार है ?  पहले प्रशासन को सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए व उनकी पूर्ति करनी चाहिए तत्पश्चात इस प्रकार की नोटिफिकेशन लानी चाहिए ऐसा लगता है कि केवल बड़े-बड़े मॉल को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है छोटे दुकानदारों के लिए यह फैसला सही नहीं लगता इसलिए इस फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए और फैसला करने से पहले सभी मार्केट सभी दुकानदारों के प्रतिनिधियों की बैठक करके उनकी सहमति लेना जरूरी हो।