एयरलाइंस कर्मी सूरजमान हत्याकांड: एक साल बाद 25 हजार का इनामी तीसरा शूटर मुठभेड़ में दबोचा

एयरलाइंस कर्मी सूरजमान हत्याकांड: एक साल बाद 25 हजार का इनामी तीसरा शूटर मुठभेड़ में दबोचा

Airlines Employee Surajman Murder Case

Airlines Employee Surajman Murder Case

Airlines Employee Surajman Murder Case: नोएडा में एयरलाइन कर्मी की हत्या के आरोपी शूटर को पुलिस ने गुरुवार को एक एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. एयरलाइन कर्मी की हत्या जनवरी 2024 में गैंगवार के चलते की गई थी. पुलिस के मुताबिक, यह हत्या जेल में बंद दो गैंगस्टरों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश का नतीजा थी. शूटर को घेराबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है.

एजेंसी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में पिछले साल एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस का कहना है कि यह हत्या जेल में बंद दो बदमाशों प्रवेश मान और कपिल मान के बीच गैंगवार का नतीजा थी. सूरज जेल में बंद प्रवेश मान का भाई था. सूरज की हत्या जनवरी 2024 में सिकंदर उर्फ ​​सतेंद्र ने कर दी थी. हत्या के बाद से वह फरार था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि गुरुवार शाम सेक्टर 39 थाने के दादरी रोड पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी. सेक्टर-42 के जंगलों में जब उसने खुद को घिरा पाया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. उसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक बरामद की गई है. सिकंदर के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज है. अपर पुलिस उपायुक्त 19 जनवरी 2024 की दोपहर सिकंदर ने साथी शूटर कुलदीप उर्फ ​​कल्लू और अब्दुल कादिर के साथ मिलकर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पहले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं सिकंदर फरार हो गया था. पुलिस अधिकारियों ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया था.