पौंग झील ने डूबे हुए दो युवकों का शवो को एनडीआरएफ ने किया बरामद, लाड़लों की लाशों से लिपट कर फूट-फूट रोए परिजन
- By Arun --
- Monday, 19 Jun, 2023
NDRF recovered the dead bodies of two youths who drowned in Pong Lake, relatives wept bitterly huggi
ज्वाली:पौंग झील ने दूसरे दिन डूबे हुए दोनों युवकों के शवों को उगल दिया है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा रजत व सुमित कुमार निवासी दौलतपुर (ऊना) के शव बाहर निकालते ही शवों को देखकर परिजन जोर-जोर से विलाप करने लगे। परिजन शवों को देखकर उनके साथ लिपट कर रोने लगे। प्रशासन व पुलिस की देखरेख में शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एनडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को ढूंढ निकाला। रजत का शव सोमवार सुबह करीब 12 बजे बरामद हुआ, जबकि सुमित कुमार का शव साढ़े तीन बजे बरामद हुआ। एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पौंग झील में डूबे दोनों युवकों के शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है।