महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, जानें कैसे हुई वारदात
- By Vinod --
- Saturday, 12 Oct, 2024
NCP leader Baba Siddiqui shot dead before Maharashtra elections
NCP leader Baba Siddiqui shot dead before Maharashtra elections- मुंबई। महाराष्ट्र में उस समय घमासान मच गया जब दशहरे के मौके पर पटाखों की गडग़ड़ाहट के बीच महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पर कार सवार तीन युवकों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी की मौके पर मौत हो गई।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव होने वाले हैं कि इससे पहले एनसीपी नेता की हत्या के मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच दी है। यह घटना दशहरा की रात को हुई है। शनिवार को ही दशहरा के अवसर पर शिवसेना उद्धव ठाकरे और शिवसेना एकनाथ शिंदे के बीच जमकर घमासान मचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा एस्टेट में फायरिंग की घटना घटी है। गोसी लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गयी।
उनकी मौत के बाद कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस गोलीबारी से इलाके में तनाव का माहौल है। बाबा सिद्दीकी विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता हैं। वह कुछ दिन पहले ही एनसीपी में शामिल हुए थे। वह अभिनेता सयाजी शिंदे की पार्टी एंट्री में भी मौजूद थे।
बता दें कि वह शनिवार की शाम को ऑफिस से निकल रहे थे। उसी समय तीन लोग मुंह पर रुमाल बांधे हुए आए। उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और भाग गये। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को गोली लगी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।