NCP Leader Ajit Pawar New Deputy CM| महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार, कई विधायकों संग एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी धमाका; NCP नेता अजित पवार बने नए डिप्टी CM, एकनाथ शिंदे की सरकार में अब ये विधायक नए मंत्री

NCP Leader Ajit Pawar New Deputy CM in Maharashtra

NCP Leader Ajit Pawar New Deputy CM in Maharashtra

Ajit Pawar New Deputy CM in Maharashtra: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी धमाका हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सबसे चर्चित नेता अजित पवार ने अपने खेमे के कई विधायकों के साथ अब बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिव सेना से हाथ मिला लिया है। वहीं अजित पवार और उनके विधायकों को राजभवन ले जाकर गवर्नर से मंत्री पद की शपथ भी दिला दी गई है। अजित पवार अब महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम बन गए हैं। यानि बीजेपी गठबंधन वाली एकनाथ शिंदे की सरकार में अब दो-दो डिप्टी सीएम होंगे। पहले देवेंद्र फड़णवीस अकेले डिप्टी सीएम थे।

अजित पवार के साथ आए ये विधायक बनाए गए मंत्री

अजित पवार के साथ आए NCP के जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। उनमें संजय बनसोडे, अनिल पाटिल, अदिति तटकरे, धर्माराव, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, दिलीप पाटिन, छगन भुजबल जैसे नाम शामिल हैं। सब ये सब बीजेपी गठबंधन वाली एकनाथ शिंदे की सरकार का हिस्सा होंगे। महाराष्ट्र में यह बड़ा सियासी उलटफेर है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बड़ी गहरी फूट पड़ी है।

बतादें कि, महाराष्ट्र में इस बड़े सियासी उलटफेर को लेकर रविवार सुबह से हलचल काफी तेज हो रखी थी। वहीं उस समय कयास और तेज हो गए थे जब NCP प्रमुख शरद पवार की जानकारी के बिना अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इसी बैठक के बाद अजित पवार और उनके खेमे के एनसीपी विधायक सीधा राजभवन पहुंच गए। जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पहले से मौजूद थे और राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियां हो रखीं थीं। NCP नेता अजित पवार और कई विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के गवर्नर ने सबको शपथ दिलाई।

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, राष्ट्रवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं। वहीं भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, PM मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं, महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- ब्रा-पेंटी को लेकर भारी बवाल; लाठियां चलीं, कई हुए घायल, इस कांड की हैरतअंगेज कहानी से सिर चकरा जाएगा



Loading...