Bhagwan Ram Non-Vegetarian| राम 'मांसाहारी' था, वह मांस खाता था; NCP लीडर का यह कैसा विवादित बयान, लोग भड़के

राम 'मांसाहारी' था, वह मांस खाता था; राजनीति में भगवान को भी नहीं बख्श रहे नेता, NCP लीडर का यह कैसा विवादित बयान, लोग भड़के

NCP Jitendra Awhad Statement Bhagwan Ram Non-Vegetarian

NCP Jitendra Awhad Statement Bhagwan Ram Non-Vegetarian

Bhagwan Ram Non-Vegetarian: राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि नेता अब भगवान को भी यहां घसीट रहे हैं। भगवान पर बेवजह की और विवादित बयानबाजी करते हैं। यह सब वाकई शर्मनाक है। दरअसल, अब NCP (शरद गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को 'मांसाहारी' बता डाला है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के लिए अभद्रता के साथ बयानबाजी की।

राम भाजी नहीं खाता था...

जितेंद्र आव्हाड ने कहा- ''राम कभी भी शाकाहारी नहीं रहा। राम मांसाहारी था, राम भाजी नहीं खाता था। राम क्षत्रिय था और इसलिए क्षत्रियों का भोजन ही है मांस. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राम जब जंगल में 14 वर्ष रहा तो वहाँ शिकार करके मांस खाया। राम जंगल में शाकाहारी कहां से लाता। इसलिए जब राम मांस खाता था तो हम उसके आदर्श पर चलकर मांस खाते हैं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भारत के 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी है और वे भगवान राम के ही भक्त हैं। जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि, मैंने जो बयान दिया है, मैं उस पर कायम हूं। मेरा बयान किसी भी तरह से विवादित नहीं है।


फिलहाल, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के इस बयान को लेकर अब गरमा-गर्मी का माहौल हो गया है। बीजेपी और अन्य हिंदू संगठनों में जोरदार रोष है। बीजेपी का कहना है कि, एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के लिए अभद्र भाषा में जो भी कहा है उससे भगवान राम का घोर अपमान हुआ है साथी करोड़ों आस्थिक हिंदुओं की भावना आहत हुई है। जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज कार्रवाई करने की मांग भी होने लगी है।

बीजेपी नेता राम कदम ने पुलिस को शिकायत दी

मुंबई में बीजेपी नेता राम कदम ने एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है और मांग की है पुलिस एफ़आईआर दर्ज आगे की कार्रवाई करे। राम कदम ने कहा कि पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके उनके(जितेंद्र आव्हाड) खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राम कदम ने कहा कि ये प्रभु राम चंद्र जी के दिए गए आदर्शों पर चलने वाली सरकार है... महाराष्ट्र की भूमि पर हम किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान नहीं करने देंगे...

राम कदम ने आगे कहा कि एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनका अपमान किया है। क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी... परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें(उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है... ये सोची समझी राजनीति है... बार-बार हिंदू समाज का मजाक उड़ाओ और किसी एक संप्रदाय को खुश करो।"

अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान आया

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर अयोध्या राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान सामने आया है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि, NCP के नेता जो बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है। किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि उन्होंने कंद-मूल फल खाए... शास्त्र ही प्रमाण हैं...  आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ऐसे झूठे व्यक्ति को हमारे भगवान राम का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है... हमारे भगवान हमेशा शाकाहारी थे... वह हमारे भगवान राम का अपमान करने के लिए अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं...

इधर अयोध्या के द्रष्टा परमहंस आचार्य का कहना है कि जितेंद्र आव्हाड द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है और भगवान राम भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाता है... मैं महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि वे इस पर कार्रवाई करें।" भगवान राम के बारे में गलत बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा। मैं चेतावनी दे रहा हूं।'