NCERT की किताबों में 'इंडिया' नहीं लिखा जाएगा; पैनल ने रिप्लेस करने की सिफारिश की, फिर क्या लिखने को कहा? जानिए
NCERT Replacing India With Bharat Latest Update
NCERT Books: एनसीईआरटी की किताबों में अब 'इंडिया' नहीं लिखा जाएगा, बल्कि इसकी जगह 'भारत' का जिक्र होगा। दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के पैनल ने खुद इसकी सिफारिश की है। एनसीईआरटी पैनल की तरफ से स्कूली किताबों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश की गई है। बता दें कि, एनसीईआरटी सरकार द्वारा प्रमाणित एक पैनल या बोर्ड है जो देशभर में शिक्षा के लिए सिलेबस तय करता है।
एनसीईआरटी ने हटाया था खालिस्तान का जिक्र
इससे पहले पिछले दिनों 12वीं के सिलेबस से खालिस्तान का जिक्र हटा दिया गया था। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला उस वक्त लिया, जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने एनसीईआरटी को एक चिट्ठी लिखी गई थी और अप्पत्ति जताते हुए यह मांग की गई थी कि, 12वीं के सिलेबस से खालिस्तान का जिक्र हटाया जाए। क्योंकि इससे अलग सिख राष्ट्र की व्याख्या होती है और सिखों को 'अलगाववादियों' के तौर पर देखा जाता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीति विज्ञान की किताब में खालिस्तान का जिक्र था और एक अलग सिख राष्ट्र की दलील की गई थी।