Nayan Jo Vekhe Unvekha Show: क्या नयन की अनोखी शक्ति उसे अपनी जान बचाने में मदद करेगी ?
- By Sheena --
- Friday, 07 Oct, 2022

Nayan Jo Vekhe Unvekha Show episode updation
7 अक्टूबर 2022: नयन जो वेखे अनवेखा (Nayan Jo Vekhe Unvekha Show) शो में, हमने लगातार नयन के खिलाफ जैस्मीन और रीटा की साज़िशें देखी हैं, जो अब नयन को तलाक के कागज़ात पर ज़बरदस्ती हस्ताक्षर करने पर मज़बूर कर देंगी। आज नयन का सामना जैस्मीन और रीटा की नई रणनीति से होगा, जिसमें जैस्मीन अपने और देवांश के रास्ते में आने वाली हर बाधा को दूर करने की योजना को अंजाम देगी। इस योजना में रीटा जैस्मीन का पूरी तरह से समर्थन करेगी, जिसके दौरान दोनों नयन को तलाक के बाद मार देंगी जिससे वो देवांश की ज़िन्दगी से हमेशा के लिए निकल जाएगी।
क्या नयन की अनोखी शक्ति उसे अपनी जान बचाने में मदद करेगी या उसके खिलाफ रची साजिश का शिकार हो जाएगी ? जानने के लिए देखिए नयन जो वेखे अनवेखा आज का रोमांचक एपिसोड रात 8:30 बजे सिर्फ ज़ी पंजाबी पर।