हमारा CM सिद्धू जैसा हो... लगते रहे नारे, शौक से सुनते रहे गुरु, खुद भी दिया ऐसा बड़ा बयान
Navjot Singh Sidhu wants to become CM
अमृतसर पूर्व में अपने सम्बोधन के दौरान सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इशारों-इशारों में सीएम (Punjab CM) बनने की इच्छा जता डाली| सिद्धू ने कहा कि किसी सूबे को सजाने में एक मुख्यमंत्री का हाथ होता है और अगर नया पंजाब बनाना है, पंजाब को सजाना है तो यह भी मुख्यमंत्री के हाथ में है... इसलिए अब आप लोगों को मुख्यमंत्री चुनना है। सिद्धू ने कहा कि ईमानदारी के पीछे जाओगे तो ईमानदारी ही मिलेगी और किसी चोर के पीछे चले गए तो हाथ कुछ नहीं लगना|
सिद्धू ने आगे कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। इस बीच सिद्धू ने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं| बतादें कि, सिद्धू के इतना बोलते ही मौके पर जमकर नारेबाजी हुई| नारेबाजी में कहा गया कि 'हमारा CM सिद्धू जैसा हो.... हमारा CM सिद्धू जैसा हो' सिद्धू जिंदाबाद'| इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू इस प्रकार के नारों को बड़े शौक से सुनते रहे|
चन्नी और सिद्धू में कांटे की टक्कर...
बतादें कि, पंजाब कांग्रेस के अंदर सीएम पद के लिए कोई एक दावेदार नहीं है| यहां दो-दो दावेदार है| जिसके चलते कांग्रेस भी कोई फैसला लेने में कन्फ्यूज हो रखी है| हालांकि, 6 फरवरी को सीएम फेस के ऐलान का फैसला कांग्रेस ने ले लिया है| अब देखना यह होगा कि कांग्रेस सीएम पद के लिए किसके नाम का ऐलान करती है| माना जा रहा है कि सीएम की रेस में चन्नी आगे हैं|