Navjot Singh Sidhu wants to become CM
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हमारा CM सिद्धू जैसा हो... लगते रहे नारे, शौक से सुनते रहे गुरु, खुद भी दिया ऐसा बड़ा बयान

Navjot Singh Sidhu wants to become CM

अमृतसर पूर्व में अपने सम्बोधन के दौरान सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इशारों-इशारों में सीएम (Punjab CM) बनने की इच्छा जता डाली| सिद्धू ने कहा कि किसी सूबे को सजाने में एक मुख्यमंत्री का हाथ होता है और अगर नया पंजाब बनाना है, पंजाब को सजाना है तो यह भी मुख्यमंत्री के हाथ में है...  इसलिए अब आप लोगों को मुख्यमंत्री चुनना है। सिद्धू ने कहा कि ईमानदारी के पीछे जाओगे तो ईमानदारी ही मिलेगी और किसी चोर के पीछे चले गए तो हाथ कुछ नहीं लगना|

सिद्धू ने आगे कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। इस बीच सिद्धू ने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं| बतादें कि, सिद्धू के इतना बोलते ही मौके पर जमकर नारेबाजी हुई| नारेबाजी में कहा गया कि 'हमारा CM सिद्धू जैसा हो.... हमारा CM सिद्धू जैसा हो' सिद्धू जिंदाबाद'| इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू इस प्रकार के नारों को बड़े शौक से सुनते रहे|

चन्नी और सिद्धू में कांटे की टक्कर...

बतादें कि, पंजाब कांग्रेस के अंदर सीएम पद के लिए कोई एक दावेदार नहीं है| यहां दो-दो दावेदार है| जिसके चलते कांग्रेस भी कोई फैसला लेने में कन्फ्यूज हो रखी है| हालांकि, 6 फरवरी को सीएम फेस के ऐलान का फैसला कांग्रेस ने ले लिया है| अब देखना यह होगा कि कांग्रेस सीएम पद के लिए किसके नाम का ऐलान करती है| माना जा रहा है कि सीएम की रेस में चन्नी आगे हैं|