Navjot Singh Sidhu wants to become CM
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

हमारा CM सिद्धू जैसा हो... लगते रहे नारे, शौक से सुनते रहे गुरु, खुद भी दिया ऐसा बड़ा बयान

Navjot Singh Sidhu wants to become CM

अमृतसर पूर्व में अपने सम्बोधन के दौरान सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इशारों-इशारों में सीएम (Punjab CM) बनने की इच्छा जता डाली| सिद्धू ने कहा कि किसी सूबे को सजाने में एक मुख्यमंत्री का हाथ होता है और अगर नया पंजाब बनाना है, पंजाब को सजाना है तो यह भी मुख्यमंत्री के हाथ में है...  इसलिए अब आप लोगों को मुख्यमंत्री चुनना है। सिद्धू ने कहा कि ईमानदारी के पीछे जाओगे तो ईमानदारी ही मिलेगी और किसी चोर के पीछे चले गए तो हाथ कुछ नहीं लगना|

सिद्धू ने आगे कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। इस बीच सिद्धू ने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं| बतादें कि, सिद्धू के इतना बोलते ही मौके पर जमकर नारेबाजी हुई| नारेबाजी में कहा गया कि 'हमारा CM सिद्धू जैसा हो.... हमारा CM सिद्धू जैसा हो' सिद्धू जिंदाबाद'| इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू इस प्रकार के नारों को बड़े शौक से सुनते रहे|

चन्नी और सिद्धू में कांटे की टक्कर...

बतादें कि, पंजाब कांग्रेस के अंदर सीएम पद के लिए कोई एक दावेदार नहीं है| यहां दो-दो दावेदार है| जिसके चलते कांग्रेस भी कोई फैसला लेने में कन्फ्यूज हो रखी है| हालांकि, 6 फरवरी को सीएम फेस के ऐलान का फैसला कांग्रेस ने ले लिया है| अब देखना यह होगा कि कांग्रेस सीएम पद के लिए किसके नाम का ऐलान करती है| माना जा रहा है कि सीएम की रेस में चन्नी आगे हैं|