पंजाब: जेल में बंद सिद्धू की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द, लो BP, ले जाया गया अस्पताल
Navjot Singh Sidhu Health Problem
Navjot Singh Sidhu Health Problem : पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की सेहत ठीक नहीं रह रही है| एक बार फिर सिद्धू की तबीयत बिगड़ने की खबर है| बताया जा रहा है कि, सीने में अचानक दर्द और लो ब्लड प्रेशर के चलते सिद्धू को राजिंदरा हॉस्पिटल ले जाया गया है|
मालूम रहे कि, इससे पहले भी कई बार जेल में बंद सिद्धू की तबीयत बिगड़ चुकी है| बताते हैं कि, सिद्धू पहले से ही कुछ बीमारियों से पीड़ित चल रहे हैं| उनकी दवाई चल रही है| हाल ही में जब जेल के अंदर सिद्धू की तबीयत बिगड़ी थी तो मेडिकल चेकअप (Navjot Singh Sidhu Medical Checkup) के बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हें एक खास सलाह (Doctors adviced to Sidhu) जारी की गई थी|
डॉक्टरों ने सिद्धू को सलाह जारी करते हुए कहा था कि वह उबली हुई सब्जियां, सलाद, बाजरे की रोटी ही खाएं| इसके अलावा जूस का सेवन करें| वहीं, डॉक्टरों ने सिद्धू से वजन घटाने की बात भी कही थी|
20 मई से पटियाला जेल में बंद हैं सिद्धू
बतादें कि, नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई से पटियाला जेल में बंद हैं| सिद्धू ने करीब 34 साल पुराने एक रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा मिलने के बाद खुद को पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था| जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल में लाकर बंद कर दिया गया| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू को पटियाला जेल में बैरक नंबर 10 में रखा गया है और क्लर्क का काम दिया गया है|
1988 का है रोडरेज मामला
बतादें कि, रोडरेज का यह पूरा मामला दिसंबर 1988 का है। जब पटियाला में सिद्धू की सड़क पर एक बुजुर्ग से झड़प हो गई थी| बताया जाता है कि इस झड़प में मारपीट हुई और जिसके बाद उस बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई| जहां, इस मामले में फिर पटियाला पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले निचली अदालत में सुनवाई चली| जहां से सिद्धू बरी हो गए|
लेकिन जब मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 2006 में सिद्धू को इस मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू तब भाजपा के अमृतसर से सांसद थे। सजा के बाद सिद्धू को इस्तीफा देना पड़ा था| साथ ही सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले का चुनौती दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को बरी को कर दिया था लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सिद्धू की मुश्किलें फिर बढ़ा दीं और अब नतीजा यह रहा कि पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुना दी|