पंजाब में 'गुरु' की जफ्फी पर बवाल; सिद्धू पर कांग्रेस नेता ही बोल रहे हमला, सांसद बिट्टू ने तो बहुत कुछ सुना डाला
Navjot Sidhu Hug Majithia Controversy
Navjot Sidhu Hug Majithia Controversy: पंजाब में कांग्रेस के पूर्व प्रधान और सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जफ्फी देकर बवाल खड़ा कर लिया है। कांग्रेस के नेता ही गुरु की जफ्फी पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने तो सिद्धू को बहुत कुछ सुना डाला है। सांसद बिट्टू ने ट्विटर पर लगातर 3 ट्वीट किए और कहा कि, नवजोत सिद्धू ने नशा कारोबारियों के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आहत किया है।
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि, 6 साल से नवजोत सिद्धू ने मजीठिया को नशा तस्कर बताया है और रैलियों में सिर्फ एक ही बात कही है कि नशा तस्कर मजीठिया ने पंजाब के नौजवानों को खत्म कर दिया है। लेकिन अब वही सिद्धू मजीठिया को जफ्फी पा रहे हैं।
बिट्टू ने कहा कि, सामान्य तरीके से मिलना, हाथ मिलाना एक अलग बात है। क्योंकि एक सभ्य दुनिया में विरोधी तक भी हाथ मिलाते हैं। लेकिन जफ्फी पाना एक अलग चीज है। बिट्टू ने कहा कि, सिद्धू की इस जफ्फी ने नशा कारोबारियों के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आहत किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता आज मजीठिया के प्रति सिद्धू साब के रवैये को देख रहे हैं।
बिट्टू ने कहा कि, यह सरासर राजनीतिक अवसरवादिता है। जब दो राजनीतिक प्रतिद्वन्दी विफल हो जाते हैं तो वह सुनियोजित तरीकों से जनता को चकमा देने की योजना बनाते हैं। राजनीति गंदा खेल नहीं है लेकिन कई राजनेता इसे गंदा तरीके से खेलते हैं।
सिद्धू ने जालंधर में पाई थी जफ्फी
बतादें कि, हाल ही में जालंधर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ सभी विरोधी पार्टियों की बैठक हुई थी। जहां इस बैठक के मंच पर ही सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए थे। दोनों ने एक-दूसरे की तरफ जाकर जफ्फी पाई थी। सिद्धू की इस जफ्फी की चर्चा भी खूब हुई। वीडियो भी वायरल हुआ था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोग चौंक रहे थे। क्योंकि सिद्धू ने मजीठिया से दूरी बनाकर ही रखी। सिद्धू मजीठिया पर जमकर हमला बोलते थे.