चंडीगढ़ में नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान ढिल्लो भिड़े, देखें कारण
- By Vinod --
- Thursday, 07 Apr, 2022
Navjot Sidhu and Youth Congress President Dhillon clashed in Chandigarh, see the reason
चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मची लड़ाई अब सडक़ पर आ गई है। गुरुवार को चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन था। इस दौरान नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच यह झगड़ा सिद्धू के खुद को ईमानदार और कुछ कांग्रेसियों को भ्रष्ट बताने के बाद शुरू हुआ। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यह देख दूसरे नेता वहां से खिसक गए। इसके बाद कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।
धरने के दौरान नवजोत सिद्धू संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि वह तो ईमानदार हैं लेकिन कांग्रेस में कुछ भ्रष्ट नेता भी हैं। यह सुनकर यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो भिड़ गए। उन्होंने सिद्धू को कहा कि जो भ्रष्टाचारी हैं, सिद्धू उनका नाम ले। सिद्धू को नाम लेना होगा। ढिल्लो ने यहां तक कह दिया कि सिद्धू ड्रामा न करें। इसको लेकर दोनों तरफ बहस होने लगी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
बरिंदर ढिल्लो ने कहा मैंने एतराज जताया कि महंगाई का मुद्दा है तो उसी पर धरने पर बात हो। नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं ईमानदार हूं लेकिन कुछ लोग बेईमान हैं। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। ढिल्लो ने कहा कि मैंने कहा कि फिर उनका नाम लो ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके। अगर नाम नहीं लेना तो फिर पार्टीलाइन पर रहें।