नेशनल यूथ को:लैब, एक आयाम

नेशनल यूथ को:लैब, एक आयाम

National Youth Co:Lab

National Youth Co:Lab

National Youth Co:Lab: लोकतंत्र जब परिपक्व होकर विकसित होता है, तो उस देश के जनमानस का युवा सबसे पहले लाभान्वित होता है।हमारा देश भी अब लोक तांत्रिक मूल्यों के साथ साथ समावेशी विकास, पारदर्शिता,विकसित होता आधारभूत ढांचा और सबसे ऊपर हमारा युवा!अब उद्यमिता और नवा- चार के आचार -विचार से  परिचित होकर, अब वैश्विक पटल पर आमंत्रित किया जा रहा है। और यही सही और समीचीन  भी है।हमारा देश युवा बहुल राष्ट्र है।आजादी के अमृत काल खंड में यही युवा विकास की पूंजी और कुंजी दोनों ही है।यह बात अगर आंकड़ों के आईने में देखते हैं तो हमारे देश की कार्यशील जनसमूह का काफी बड़ा हिस्सा युवा है।इसी अहम युवा जन शक्ति को संतुलित और वास्तविक विकास  देने और देश के विकास को स्वदेशी और विदेशी पटल पर मजबूती से रेखांकित करने हेतु नेशनल यूथ को:लैब को स्थापित किया गया है।पाठकों के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक ही है कि यूथ को :लैब को कब, कहां,कैसे और किन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु लॉन्च किया गया है। वस्तुतः इसे एक महत्वपूर्ण युक्ति संगत योजना के तहत समूचे देश में  सन 2019 में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से लॉन्च किया गया था। इसके अन्य साझीदारी हैं- यू एन डी पी, सिटी फाउंडेशन।इस विशिष्ट सहयोग के माध्यम से यूथ को:लैब ने भारत में पांच राष्ट्रीय थीम-विशिष्ट युवा सामाजिक नवाचार व उद्यमिता संवाद आयोजित किए।इनमें पैनल चर्चा,कार्य शालाएं,संवाद और वेबिनार जैसे कई प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं।हाल ही में,इस नेशनल यूथ को के अहम घटकों ने युवाओं के लिए एक अनूठे अवसर को सृजित किया है!?

यू एन डी पी ने हमारे युवाओं को लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग 2023-2024 के लिए आवेदन माध्यम से आमंत्रित किया है।आवेदनों को प्रक्रिया विशेष के पश्चात  चयनित  50 युवाओं के नेतृत्व वाले सामाजिक स्टार्ट-अप को उनके व्यवसायों को बढ़ाने में सहायता किए जाने का प्रावधान भी है।इच्छुक स्टार्टअप जिन विषयों के तहत अपना आवेदन जमा कर सकते हैं,वे कुछ इस प्रकार हैं:छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि फिनटेक और इंश्योरटेक, स्वदेशी समूहों, जनजातीय समुदायों के लिए सहायक प्रौद्योगिकी और अभिनव समाधान।इस अभिनव अवसर  के लोकार्पण के अवसर पर यूएनडीपी इंडिया की रेजिडेंट प्रतिनिधि इसाबेल त्सचान ने कहा कि भारत अपनी महत्वपूर्ण युवा आबादी के साथ जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठा सकता है। मोटे तौर पर लगभग 40 प्रतिशत आबादी 13 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बीच की है।यह भी स्पष्ट किया गया,कुछ स्टार्ट अप्स को शुरुआती (सीड) अनुदान से भी सहयोग दिया जाएगा। 

अगर इसे विकास की दृष्टि से देखा जाए तो युवाओं की प्रगतिशील क्षमता को सामने लाने के लिए अवसर और उचित सहायता तंत्र को विकसित करना  ही होगा। दरअसल यूएनडीपी सरकारी, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज संगठनों के साथ साझेदारी में युवाओं की अवसरों तक पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 

यूएनडीपी की इस विशेष योजना में 18-29 आयु वर्ग के युवा को चयनित किया जाएगा,जो ठोस मुद्दों का हल तलाश सकें, सार्थक सह- नवाचार के अवसरों को बढ़ावा दे सकें साथ ही समाधान खोजने में समर्पित हों।जाहिर सी बात है कि योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष को आयोजित करके ही चयनित युवाओं से अपेक्षित सफलता परिणाम की आशा की जा सकती है।अतः चयनित विजेताओं और निर्णायक दौर में पहुंचने वालों को अपने उद्यम शीलता और नेतृत्व कौशल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन स्प्रिंग बोर्ड कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

 कार्यक्रम में सर्वोत्तम परिणाम देने वाली टीमें जून 2024 में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय युवा को:लैब शिखर सम्मेलन में अपने व्यावसायिक विचारों को रखने का अवसर दिया जाएगा।यूएनडीपी की इस योजना विशेष में अटल इनोवेशन मिशन भी एक अहम हिस्सेदार /पार्टनर भी है।इस आयोजित कार्यक्रम विशेष में नीति आयोग में मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव के अनुसार भारत में 30 वर्ष से कम आयु के 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग हैं। अगले 20 वर्षों में दुनिया भर में 5 में से 1 कामगार भारतीय होगा। उन्होंने कहा कि वे यूथ को:लैब के इनोवेशन संवाद और इसके अवसरों में तेजी से फैलने वाली ऊर्जा देखता हैं जो युवा और महत्वाकांक्षी लोगों को एक साथ आने और मंच के माध्यम से वैश्विक कल्याण के लिए समर्पित नेटवर्क बनाने के लिए जगह बना रही है।इस वर्ष के यूथ को:लैब के सभी 3 विषयों में भारत में पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई है। एआईएम, कृषि आधारित स्टार्ट-अप का सहयोग करने के लिए मंच बनाने को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ भी काम कर रहा है। इसी तरह सहायक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कई किफायती और अनूठे समाधान पाने की राह पर हैं। अटल इनोवेशन मिशन  बंगलुरु में भारत का पहला सहायक टेक इनक्यूबेटर बनाने में मदद भी कर रहा है। अतः मिशन की विकास आकांक्षाओं के कुछ प्रमुख समाधान सम्मिलित प्रयासों से आएंगे और उस उद्देश्य की दिशा में यूथ को:लैब काफी महत्वपूर्ण पहल है।

सिटी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशु खुल्लर ने कहा कि पिछले वर्ष की सफलता के बाद यूथ को:लैब के नवीनतम संस्करण के लोकार्पण से जुड़कर हमें बेहद गर्व है। व्यवसाय और सीएसआर प्रयासों के माध्यम से सिटी भारत में युवाओं व युवा उद्यमियों के दृष्टिकोण एवं आकांक्षाओं का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अतः नव वर्ष  की शुरुआत का लाभ हमारे देश के युवा उठा सकते हैं।और अब पाठकों के मन में नेशनल यूथ को:लैब के साथ साथ अन्य साझीदार सदस्यों के बारे में भी जानना चाह रहे होंगे।तो लीजिए यह रहा संक्षिप्त परंतु सारगर्भित ब्यौरा:

  1. यूथ को:लैब के संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और सिटी फाउंडेशन द्वारा 2017 में सह-निर्मित यूथ को:लैब का उद्देश्य एशिया- प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए युवाओं को सशक्त बनाने और उनमें निवेश करने के लिए एक साझा एजेंडा स्थापित करना है ताकि वे नेतृत्व, सामाजिक नवोन्मेषण और उद्यमिता के माध्यम से सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के कार्यान्वयन में तेजी ला सकें। अधिक जानकारी के लिए पाठकwww.youthcolab.org पर देखें या @youthcolab को फॉलो करें।
  2. यूएनडीपी:संयुक्त राष्ट्र संगठन के तहत यूएनडीपी गरीबी और असमानता के अन्याय को समाप्त करने और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाला अग्रणी संगठन है।170 देशों में विशेषज्ञों और साझेदारों के व्यापक नेटवर्क के साथ काम करते हुए हम लोगों और पर्यावरण के लिए एकीकृत स्थायी समाधान खोजने में राष्ट्रों की मदद करते हैं।पाठक अधिक जानकारी के लिए www.undp.org पर संपर्क करें या @undp को फॉलो करें।
  3. सिटी फाउंडेशन:सिटी फाउंडेशन विश्व में कम आय वाले समूह में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। यह संस्था ऐसे प्रयासों में निवेश करती है जो वित्तीय समावेशन को बढ़ाते हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को उत्प्रेरित करते हैं और आर्थिक रूप से जीवंत समाज के निर्माण के लिए नए दृष्टिकोण की कल्पना करते हैं। सिटी फाउंडेशन का 'परोपकार से भी अधिक' दृष्टिकोण मिशन को पूरा करने और विचार नेतृत्व और नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने के लिए सिटी और उसके लोगों की प्रचुर विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करने को तत्पर रहता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिएwww.citigroup.com पर संपर्क करें या @Citi को फोलो करें।
  4. अटल इनोवेशन मिशन: यह मिशन (एआईएम) समूचे  देश भर में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बनाने और उसे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है।एआईएम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम और नीतियां विकसित करना, विभिन्न हितधारकों के लिए मंच और सहयोग के अवसर प्रदान करना और देश के नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी के लिए एक छत्र संरचना बनाना है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.aim.पर संपर्क किया जा सकता है।

अतः नेशनल यूथ:को का यह अभिनव संस्करण आत्मनिर्भरता का स्वप्न संजोते भारत के युवाओं के लिए एक अनुपम अवसर लेकर आया है।भारत की युवा शक्ति के नवाचारी उद्यमिता सृजनात्मकता के इंद्रधनुषी रंग अब वैश्विक परिदृश्य में वर्तमान सरकार के सहयोग से अवश्य बिखेरेंगे।
सूर्य कांत शर्मा

यह पढ़ें:

हरियाणा में 22 जनवरी को 'हाफ-डे छुट्टी'; रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सरकार का फैसला, CM ने पहले 'ड्राई डे' की घोषणा की थी

कैसे दिखते हैं 'रामलला'.. अयोध्या से आ गई पहली झलक; राम मंदिर में स्थापित नई मूर्ती ऐसी होगी, देखने पर भावुक हो जाएंगे, दर्शन करिए

कोचिंग क्लास में PSC स्टूडेंट को हार्ट अटैक आया; पढ़ रहा था, अचानक टेबल पर गिरा लिया सिर, फिर बेचैनी में आंखें फटीं, हो गई मौत