National President Jagat Prakash Nadda will take stock of flood affected districts of Himachal and heavy loss of life and property
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के बाढ़ग्रस्त जिलों और जान-माल के भारी नुकसान का लेंगे जायजा

National President Jagat Prakash Nadda will take stock of Flood Affected Districts of Himachal and Heavy Loss of Life and Property.

National President Jagat Prakash Nadda will take stock of flood affected districts of Himachal and h

शिमला:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में आई भीषण तबाही और जान-माल के भारी नुकसान का जायजा लेंगे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल भी उनके साथ रहेंगे।

नड्डा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कांगनीधार हैलीपेड मंडी पहुंचेंगे। वे मंडी जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। वे पीड़ितों से मुलाक़ात भी करेंगे। वे मंडी जिले के पंचवक्त्र मंदिर भी जाएंगे। फिर वे कुल्लू के लिए रवाना हो जायेंगे। वे कुल्लू में ब्यास नदी में आई बाढ़ और भारी बारिश से हुए भयावह नुकसान का आंकलन करेंगे और प्रभावित लोगों के साथ मुलाक़ात भी करेंगे।

वे बड़ा भूही पंचायत सहित आसपास के स्थानों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे। वे दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से सासे हैलीपेड मनाली पहुंचेंगे। वे वाहंग में हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वे आलू ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में प्राकृतिक आपदा के कारण आई भीषण तबाही का जायजा लेंगे।