नैशनल हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

नैशनल हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

नैशनल  हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

नैशनल हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

अंबाला। अंबाला छावनी नैशनल  हाइवे पर रेंज रोवर में सवार अमीर घर की दो लड़कियों ने हिमाचल नंबर की एक गाडी को टककर मारी जिससे कार चालक की मौत हो गई और 3  अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए  ,  दोनों लड़कियों ने  पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट  भी की।  दोनों लड़कियों को अंबाला पुलिस ने हिरासत में ले  आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।  

      जानकारी के अनुसार दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे पर पर रेंज रोवर में सवार अमीर घर की दो लड़कियों ने रोड पर खड़ी एक कार को पीछे से इतनी जोर से टककर मारी की कार के  परखच्चे उड़ गए।  कार में सवार परिवार के मुखिया यानी कार चालाक की मौके पर ही मौत हो गई , और बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।  बताया जा रहा है लड़कियां नशे में थी लिहाजा वहां खड़े लोगों ने लड़कियों की कार को घेर लिया , मौके पर पुलिस पहुंची तो लड़कियों ने महिला पुलिस  कर्मियों के साथ मार पीट की और उनकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट भी उखाड़ डाली।  फिलहाल पुलिस ने लड़कियों को हिरासत में ले कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।  

नैशनल  हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

 दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे पर पर रेंज रोवर में सवार अमीर घर की दो लड़कियों ने रोड पर खड़ी एक कार को पीछे से इतनी जोर से टककर मारी की कार के  परखच्चे उड़ गए। नशे की हालत में लड़कियों ने हाइवे पर ही खूब हंगामा किया।  जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जैसे कैसे लड़कियों को रेंज रोवर से उतार कर पुलिस जिप्सी में बिठाया गया लेकिन इन लड़कियों ने रास्ते में महिला पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की।  लड़कियां खुद को बड़े घर की औलाद बता रही थीं , जब उन्हें मेडिकल के लिए हस्पताल ले जाया गया तो वहां भी उन्होंने जम कर ड्रामा किया।  

 मंजीत कौर - पुलिस कर्मी - जिससे मारपीट हुई 

RANGE ROVER वाली दोनों लड़कियां शराब के नशे में धुत थी या नहीं इसकी पुष्टि तो मेडिकल के बाद ही होगी लेकिन थाने में बैठ कर भी उनके तेवर ढीले नहीं हुए लिहाजा वो मिडिया का कैमरा देख पहले तो मुंह छुपाने लगी फिर उन्होंने उलटा पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाने शुरू  कर दिए। 

नैशनल  हाइवे ज़बरदस्त हादसा कार चालक की मौत 3 अन्य गंभीर

थाने में बैठी दोनों लड़कियों की बाईट 

इस दुर्घटना में हिमाचल नंबर की जिस गाड़ी  को टक्कर मारी गई उसमें चार लोग सवार थे।  टक्कर इतनी भीषण थी की कार चालाक , यानी उस परिवार के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई।  कार में दो बच्चे थे जो टक्कर के कारण कार से बाहर जा के गिरे।  कार सवार महिला ने घायल अवस्था में ये पूरी दास्ताँ मीडिया के कैमरे के आगे ब्यान की।  

कार सवार घायल महिला    

हाईप्रोफाइल इन दोनों युवतियों ने पुलिस को खूब छकाया और अपने वकील और माता पिता  के आने तक पुलिस को अपने बारे में कोई जानकारी ना देने की जिद पर अड़ी रहीं।  महिला पुलिस कर्मियों की मदद से इन दोनों युवतियों को मेडिकल के लिए अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल ले जाया गया।  अंबाला पुलिस के डीएसपी ने बताया की युवतियों का मेडिकल करवाया जा रहा है , दोनों युवतियां शराब के नशे में धुत्त लग रही है जिन्होंने दुर्घटना की है जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  डीएसपी ने यह भी माना की दोनों युवतियों ने उनके मुलाजिमों यानी पुलिस कर्मियों के साथ भी मार पीट की है जिसपर कार्यवाई की जायेगी . 

राम कुमार - डीएसपी - अंबाला छावनी