हिमाचल के सोलन में खौफनाक घटना: बेफिक्र अपनी रफ्तार में गुजर रहीं थी गाड़ियां, अचानक बीच से टूट गया नेशनल हाईवे, बन गया खाई, Video
National Highway collapses in Solan Himachal
National Highway collapses in Solan Himachal : हिमाचल में बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है| प्रदेश की कई जगहों पर जहां बीते कल पहले ही बड़ी आफत बरसी तो वहीं सोलन में भी एक खौफनाक घटना घट गई| जिसका दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है|
दरअसल, सोलन के शमलेच इलाके के नजदीक चंडीगढ़ और शिमला रुट को जोड़ता नेशनल हाईवे अचानक खाई में तब्दील हो गया| जिस समय यह घटना घटी उस दौरान कई लोग बेफिक्र अपनी गाड़ियों से अपनी रफ्तार में यहां से गुजर रहे थे| बस गनीमत इतनी रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ| हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे के अचानक खाई बनने पर इसमें दो गाड़ियां समा गईं|
बीच से ही टूट गया नेशनल हाईवे
आपको बतादें कि, इस नेशनल हाईवे से गुजर रहे लोगों को इसका तनिक भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा भी कुछ हो जाएगा| नेशनल हाईवे इसकदर टूटेगा| बतादें कि, नेशनल हाईवे के बीच से टूटने के बाद गाड़ियों में जहां के तहां ब्रेक लग गए| एक पल के लिए लोगों के सांसे थम गईं और उन्होंने आनन्-फानन में फटाफट अपनी गाड़ियों को पीछे किया| लोगों को यह भी अंदेशा था कि कहीं नेशनल हाईवे और भी जगह से न टूट जाए| फिलहाल, इस रुट को बंद कर दिया गया है| नेशनल हाईवे की मरम्मत के बाद ही अब इसे खोला जाएगा|
निर्माण पर सवालिया निशान
बरहाल, एक तरफ जहां लोग इस घटना से स्तब्ध हैं तो वहीं उनमें भारी गुस्सा भी है| दरअसल, लोग नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य पर सवाल उठा रहे हैं| लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही दिखाई जाती है और घटिया सामग्री का उपयोग कर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जाता है| बरहाल, एनएचएआई को इस बारे में सूचना पहुंच चुकी है| देखना यह होगा कि इस नेशनल हाईवे को बनाने वाली कंपनी पर एनएचएआई के द्वारा क्या कदम उठाया जाता है| एनएचएआई द्वारा इसकी जाँच की जाएगी|
आप वीडियो देखिये