National Highway Authority team reached Kharar

नेशनल हाईवे अथारिटी की टीम पहुंची खरड़, गांव को रास्ता देने वाली जगहों की निशानदेही की गई

National Highway Authority team reached Kharar

National Highway Authority team reached Kharar

मोहाली। खरड़ कुराली हाईवे पर स्थित कई गांवो को हाईवे से रास्ता न छोड़े जाने के मामले को लेकर आज हाईवे के अधिकारियों द्वारा गांवो के निवासियों को साथ लेकर खरड़ कुराली हाईवे पर अलग अलग क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। गांव खानपुर के क्षेत्र में गांव भुखड़ी, अभयपुर, जकड़माजरा, रडियाला तथा औजला समेत कई अन्य गांवो के सरपंचो, पंचो तथा नंबरदारों द्वारा गत दिनों एसडीएम खरड़ तथा डीसी मोहाली को इस मामले को लेकर मांग पत्र दिये गये थे जिन पर कार्रवाही करते हुये नैशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारियों ने दौरा करके स्थित का जायजा लिया है।

इस अवसर पर गांवो के निवासियों ने बताया कि उक्त गांवो को यातायात के लिये कोई रास्ता नही छोड़ा गया है जिस कारण गांववासियों को कई कई किलोमीटर सफर तय करके आना जाना पड़ता है। इस अवसर पर गांवो के निवासियों द्वारा मांग की गई कि उक्त गांवो को यातायात के लिये हाईवे से रास्ता दिया जाये। इस अवसर पर हाईवे के अधिकारियों ने कहा कि गांववासियों की मांगें जायज हैं और जल्दी ही एक मीटिंग करके पर मामले पर विचार विमर्श करके इसे हल किया जायेगा। इस असर पर परमप्रीत सिंह खानपुर, सुशील कुमार खानपुर, रणधीर सिंह खालसा, रविंदर सिंह, एडवोकेट गुरजीत सिंह, इकबाल सिंह, अवतार सिंह सरपंच भुखड़ी, अवतार सिंह, सतवंत सिंह धालीवाल, भूपिंदर सिंह, बलेश कुमार, हरपाल सिंह पूर्व डीएसपी समेत कई गांवो के निवासी उपस्थित थे।