पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने किडनी मांग ली; नहीं देने पर बदले में मांगे 12 करोड़, मामला कोर्ट पहुंचा तो ये फैसला आया
Nassau County Husband Demanded Kidney From Wife For Divorce News
Husband-Wife Divorce: आज इस दुनिया में लोगों की वैवाहिक जिंदगी उथल-पुथल हो रखी है और बहुत लंबे समय तक आगे नहीं बढ़ रही है। आखिर में होता यूं है कि बात तलाक लेने-देने पर पहुंच जाती है। वहीं तलाक देने के लिए समझौते के नाम पर पैसे, गाड़ी, घर या जमीन की मांग उठती है। लेकिन अगर तलाक देने के लिए सामने वाले की किडनी मांगी जाये तो? आप यह सुनकर हैरान हो गए होंगे। दरअसल, तलाक का एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है। जहां जब पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने समझौते के तौर पर किडनी मांग ली। यह मामला न्यूयॉर्क शहर के नासाउ काउंटी का है।
बताया जाता है कि, यहां डॉ रिचर्ड नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी डॉनेल को उस समय किडनी दान की थी। जब उसकी दोनों किडनी खराब हो गईं थीं और उसकी ज़िंदगी खतरे में थी। किसी भी कीमत पर पत्नी की जान बच जाये इसलिए डॉ रिचर्ड ने अपनी एक किडनी पत्नी को दे दी। जिससे पत्नी की जान बच गई। लेकिन किडनी देने के कुछ सालों बाद जब डॉ रिचर्ड और डॉनेल के बीच दूरियां बढ्ने लगीं। रिचर्ड ने पत्नी डॉनेल पर अफेयर का आरोप लगाया। लड़ाई-झगड़े होने लगे तो इस बीच डॉनेल ने डॉ रिचर्ड से तलाक मांग लिया। मगर डॉ रिचर्ड ने तलाक देने के नाम पर अपनी किडनी वापस मांगी। जिसके बाद दोनों के बीच तलाक का यह मामला कोर्ट पहुंच गया। डॉ रिचर्ड की लगातार मांग थी कि उसने डॉनेल को अपनी किडनी दी है और वह तलाक देने के लिए अपनी किडनी वापस लेगा।
डॉ रिचर्ड ने कोर्ट में कहा कि, अगर उसे उसकी किडनी उसकी पत्नी द्वारा वापस नहीं दी जाती है तो वह किडनी वापस नहीं देने की सूरत में 1.2 मिलियन पाउंड लेगा। यानी लगभग 12 करोड़ रुपए। डॉ रिचर्ड ने कोर्ट को बताया कि, उसकी डॉनेल से 1990 में शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हुए। इसके बाद फिर 2001 में जब डॉनेल की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उस वक्त उसके लिए अपनी पत्नी की जान बचानी प्राथमिकता थी और उसने इसीलिए अपनी किडनी दान की। लेकिन अब जब पत्नी तलाक मांग रही है तो ऐसे में वह चाहेगा कि उसे उसकी किडनी वापस कर दी जाए। अगर किडनी वापस नहीं होती है तो उसे 1.2 मिलियन पाउंड दिये जाएँ।
किडनी वापस नहीं हो सकती
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब मेडिकल एक्सपर्ट्स से राय मांगी गई तो उन्होने कहा किडनी वापस नहीं हो सकती है। क्योंकि किडनी वापस करना संभव नहीं है। इससे डॉनेल की जान जा सकती है। साथ ही एक्सपर्ट्स ने ये भी कहा कि किडनी डोनेट करने के बाद अब वो डॉनेल के शरीर में है। इसलिए अब वो किडनी डॉनेल की है ना कि रिचर्ड की।
कोर्ट ने डॉ रिचर्ड को लगाई फटकार
तलाक के इस अजीब मामले को लेकर कोर्ट ने डॉ रिचर्ड को जमकर फटकार लगाई और सख्त फैसला सुनाया। कोर्ट ने फैसला देते हुए डॉ रिचर्ड की एक भी मांग नहीं मानी। कोर्ट ने दस पन्नों के फैसले में कहा कि पति डॉ रिचर्ड की मांग कानून के अनुसार किए जाने वाले समाधान और समझौते के विपरीत है। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की डॉ रिचर्ड की यह एक ऐसी मांग है, जिससे यह पूरी संभावना है कि वह आपराधिक मुकदमे में फंस जाएगा।