School Students Bags Condom: ये क्या! स्कूल में छात्रों के बैग से निकले कंडोम; 7वीं से 10वीं क्लास के छात्रों के बैग चेक किए गए तो...

ये क्या! स्कूल में छात्रों के बैग से निकले कंडोम; 7वीं से 10वीं क्लास के छात्रों के बैग चेक किए गए तो हैरान रह गए सब, और भी चीजें मिलीं

Nashik School Students Bags Condom Found During Checking Viral Video

Nashik School Students Bags Condom Found During Checking Viral Video

School Students Bags Condom: आज के दौर में किस दिशा में जा रहे हैं हमारे बच्चे। वह छात्र जीवन में ही गलत हरकतें कर रहे हैं। महाराष्ट्र से सामने आए एक मामले ने चौंका दिया है। यहां नासिक के एक स्कूल में जब छात्रों के बैग चेक किए गए तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, स्कूली छात्रों के बैग में कंडोम के पैकेट मिले। इसके अलावा चाकू, ताश के पत्ते, नशे समेत अन्य आपत्तिजनक चीजें भी पाई गईं।

7वीं से 10वीं क्लास के छात्रों के बैग में ये सब मिला

बताया जाता है कि, स्कूल में 7वीं से 10वीं क्लास के छात्रों के बैग स्कूली प्रशासन द्वारा चेक किए गए थे। स्कूल प्रशासन द्वारा अचानक चेकिंग के दौरान सभी चीजें मिलीं। जिसने सबको हैरान करके रख दिया। चेकिंग से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों के बैग से मिली सारी आपत्तिजनक चीजें देखी जा रहीं हैं। छात्रों से पूछताक्ष की जा रही है। उनके अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी दी गई है।

सावधान हो जाएं अभिभावक

वहीं इस मामले ने अभिभावकों और समाज के बीच चिंता पैदा कर दी है। फिलहाल, अपने बच्चों को लेकर अभिभावक बेहद सावधान और सतर्क हो जायें। उनकी निगरानी करें। वरना आपके बच्चे और ज्यादा गलत हरकतों में पड़ सकते हैं और आप जो उनकी पढ़ाई पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं। उन्हें पढ़ाने पर ज़ोर दे रहे हैं? वो सब बेकार ही रह जाएगा। सबसे पहले अपने बच्चों को सभ्य बनाइये और उन्हें अच्छा और बुरा समझाइए। कहीं ऐसा न हो वो छोटी सी उम्र में कुछ ऐसा कर डालें, जिससे उनकी और आपकी दोनों की ज़िंदगी खराब हो जाये।

'मैम...सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? कल को फिर तुम कॉन्डम भी मांगोगी', लड़की के सवाल पर महिला IAS का बेतुका बयान