24 घंटे और…सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी कैसे होगी, नासा करने वाला है फैसला

24 घंटे और…सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी कैसे होगी, नासा करने वाला है फैसला

Sunita Williams Update

Sunita Williams Update

Sunita Williams Update: इस समय न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया इसी बात का इंतजार कर रही है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) और बुच विल्मोर जोकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में फंसे हुए हैं उनकी वापसी कब होगी. जहां इन दोनों ने सिर्फ 8 दिन के लिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी, वहीं अब इन्हें स्पेस में 2 महीने से ज्यादा बीत गए हैं, जिसके बाद अगले 24 घंटे इनकी वापसी के फैसले को लेकर काफी कीमती है.

सोचिए कहां 8 दिन और कहां 2 महीने से ज्यादा का समय, इन दोनों के लिए एक-एक मिनट कितनी मुश्किल से गुजर रहा होगा. हालांकि, इनकी वापसी को लेकर नासा ने बड़ी जानकारी दी है. नासा ने गुरुवार को बताया कि वो शनिवार को इस बात का फैसला करेंगे कि किस तरह और कब तक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जाएगा.

Sunita Williams Update: नासा करेगा फैसला

नासा के दो क्रू मेंबर बुच विल्मोर (Crew Member Butch Wilmore) और पायलट सुनीता विलियम्स बोइंग स्टारलाइनर की टेस्टिंग (Testing of Boeing Starliner) के लिए 8 दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए थे, लेकिन स्टारलाइनर के विमान में तकनीकी खामी आ गई और इसमें हीलियम लीक और थ्रस्टर की समस्या हो गई, जिसके चलते दोनों अंतरिक्ष में ही अटक गए.

Sunita Williams Update: नासा के पास दो ऑप्शन

शनिवार को नासा के एडमिनिस्ट्रेटर विलियम नेल्सन और उनके साथ नासा के वरिष्ठ अधिकारी दोनों यात्रियों की वापसी को लेकर बड़ा फैसला लेंगे, जिसमें उनके पास दो विकल्प हैं. पहला, दोनों अंतरिक्ष यात्री स्टारलाइनर से ही वापस आए, जिसके लिए उसकी तकनीकी खामियों पर काम किया जा रहा है. इंजीनियर स्टारलाइनर थ्रस्टर्स (Engineered Starliner Thrusters) के लिए एक नए कंप्यूटर मॉडल पर काम कर रहे हैं. बोइंग ने इस महीने की शुरुआत में ही तकनीकी खामी को दूर करने और स्टारलाइनर से ही यात्रियों के वापस आने के संकेत दिए थे और कहा था कि अंतरिक्ष और जमीन पर थ्रस्टर्स के टेस्ट से अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने की स्टारलाइनर की क्षमता का पता चला है.

Sunita Williams Update: स्पेस एक्स भी नासा का ऑप्शन

दूसरी तरफ एक और विकल्प है जिसका भी नासा इस्तेमाल कर सकता है वो है स्पेस एक्स से मदद, स्पेस एक्स एलन मस्क की स्पेस कंपनी है, जिसका स्पेसक्राफ्ट भेज कर भी नासा अंतरिक्ष यात्रियों को वापस बुला सकता है, लेकिन अगर स्पेसएक्स से दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस आते हैं तो फिर उनकी वापसी फरवरी में होगी.

साथ ही अगर नासा यह फैसला करती है कि अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स की मदद से वापस आएंगे तो फिर बोइंग का खाली स्टारलाइनर सितंबर तक वापस आ जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Pakistan School Bus Attack: आतंकी ने किया पाकिस्तान में स्कूल वैन पर हमला, 2 बच्चों की मौत और 5 घायल

आसमान से घर पर गिरी ऐसी चीज़, सदमे में आ गया शख्स, NASA पर ठोक दिया मुकदमा

NISAR मिशन पर बड़ी खुशखबरी देगा इसरो, NASA चीफ बिल नेल्सन आ रहे भारत