नरगिस फाखरी ने गुप्त तरीके से रचाई शादी, लॉस एंजिल्स से आई तस्वीरें हुई वायरल

नरगिस फाखरी ने गुप्त तरीके से रचाई शादी, लॉस एंजिल्स से आई तस्वीरें हुई वायरल

 बॉलीवुड एक्ट्रेस नारगिर फाखरी ने अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुप्त तरीके से शादी कर ली है।

 

nargis fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नारगिर फाखरी ने अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुप्त तरीके से शादी कर ली है। एक निजी समारोह से उनके निकाह की तस्वीरें आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें यह शादी एक निजी समारोह था जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल थे। तो आईए थोड़े विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

 

तस्वीरें हुई वायरल

 

नरगिस और टोनी की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है जिसमें एक बहुस्तरीय शादी का केक दिख रहा है जिस पर हैप्पी मैरिज और जोड़े के नाम के पहले के अक्षर लिखे हुए है। एक अन्य तस्वीर में नरगिस फाखरी का NF और टोनी बेग का TB के पहले अक्षर वाले एक प्लेकार्ड भी नज़र आ रहा है। हालांकि इस नए जोड़े ने इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखा कि यह ख़बर बाहर न आए और इसलिए शादी में तस्वीरों पर भी रोक लगाई गई थी, क्योंकि वे इस शादी को गुप्त ही रखना चाहते थें यह केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ एक बेहद निजी समारोह था। शादी के बाद यह जोड़ा अब अपने हनीमून पर स्विट्जरलैंड में है।

 

तीन साल के रिलेशनशिप के बाद हुई शादी

नरगिस और टोनी पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहें थे और अपने इस रिलेशनशिप को काफी प्राइवेट ही रखा था। मूल रूप से कश्मीर और लॉस एंजिल्स में रहने वाले व्यवसाई टोनी बेग ने ज्यादातर सार्वजनिक सुर्खियों से दूरियां ही बनाई है। पिछले इंटरव्यू में नर्गिस ने अपने रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार की थी, लेकिन टोनी का नाम नहीं लिया था। उन्होंने अपने खुशी और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया था। अमेरिका की रहने वाली नरगिस फाखरी ने रॉकस्टार फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद से वह मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो और तोरबाज जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। वह हाउसफुल 5 और हरिहर वीरा मालू में भी नजर आने वाले हैं।