NDA Meeting- मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... PM पद की शपथ पर फिर गूंजेगा यही नाम, नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए

मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... PM पद की शपथ पर फिर गूंजेगा यही नाम, नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए, यह तीसरा टर्म होगा

Narendra Modi Elected Leader Of NDA Parliamentary Party Meeting Update

Narendra Modi Elected Leader Of NDA Parliamentary Party Meeting Update

NDA Parliamentary Party Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम में बीजेपी अकेले दम पर भले ही बहुमत हासिल न कर पाई हो लेकिन उसके नेतृत्व में चल रहे NDA गठबंधन ने 292 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद आज दिल्ली में संविधान सदन (पुरानी संसद) में एनडीए संसदीय दल की बैठक की गई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी, लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए।

बता दें कि, राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद बीजेपी एनडीए गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित सांसदों और सहयोगियों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर आए प्रस्ताव पर अपना पुरजोर समर्थन दिया। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मतलब 'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...' PM पद की शपथ पर फिर से एक बार यही नाम गूंजेगा।

बता दें कि, नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर अपने तीसरे टर्म यानि तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को रविवार शाम को शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में संपन्न कराया जाएगा। जहां मोदी के पीएम पद पर शपथ लेने के साथ अन्य नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेते दिखेंगे। चूंकि बीजेपी इस बार बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई है, तो इसलिए सरकार गठन के लिए उसे टीडीपी और जेडीयू के साथ-साथ अन्य एनडीए सहयोगी दलों के सहारे रहना होगा और उनके सहारे ही पूरे 5 साल की सरकार चलानी होगी।

ऐसे में जाहिर है कि, एनडीए सहयोगी अपनी मांगे भी रखेंगे और वह मांगे मोदी और बीजेपी को माननी पड़ सकती हैं। सरकार में टीडीपी और जेडीयू की अहम भूमिका नजर आ रही है। ऐसे में दोनों को कौन-कौन से मंत्रालय मिलते हैं, इसे लेकर भी सियासी चर्चाएं तेज हैं।

बता दें कि, आज की NDA संसदीय दल की बैठक में सांसदों और एनडीए सहयोगियों के अलावा विभिन्न राज्यों से बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल थे। वह काफी शांत-शांत दिखे और उनके चहरे अपने राज्य में बीजेपी की हार की मायूसी भी देखने को मिली।

संसद पहुंचते ही मोदी का जोरदार स्वागत, संविधान को नमन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए जब संसद हाल में पहुंचे तो यहां बीजेपी-एनडीए सांसदों और मौजूद अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। वहीं पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने संसद हाल में आकर वहां रखे संविधान को झुककर नमन किया और उसे माथे से लगाया।

इसके बाद पीएम मोदी अपनी कुर्सी पर पहुंचे। जहां उनके साथ में अमित शाह, राजनाथ सिंह और नड्डा के अलावा एनडीए से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी चीफ चन्द्रबाबू नायडू, एलजेपी (राम विलास पासवान) चीफ चिराग पासवान, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण समेत एनडीए के अन्य मुख्य नेता मौजूद रहे।

NDA संसदीय दल की बैठक में मोदी का संबोधन

संसदीय दल का नेता चुने जाने पर पीएम मोदी ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल के नेताओं से कहा कि, मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मेरा सौभाग्य है कि एनडीए संसदीय दल के नेता रूप में आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। मोदी ने कहा कि हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है, ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया गया है कि ये हम सबका दायित्व है कि हम सर्वमत निरंतर प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने कहा कि NDA को करीब 3 दशक हो गए हैं। ये 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है। इसीलिए हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। एनडीए मतलब न्यू इंडिया, डेवलप इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया और इसी सपने को पूरा करना हम सबका संकल्प है। हमारे पास वादा भी है और रोडमैप भी.

पीएम मोदी ने कहा- हम हारे कहां हैं भाई?

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है। मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद आपने देखा कि दो दिन कैसा चला, वो तो हार चुके हैं, वो तो गए। लेकिन आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से भाई?

मोदी ने कहा कि, पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है। मोदी ने कहा कि मैं साफ देख रहा हूं साथियों कि इंडि वालों को अंदाजा नहीं है कि पहले तो ये धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब तेज गति से गर्त में जाने वाले हैं।

ईवीएम जिंदा है या मर गया, पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'ईवीएम जिंदा है या मर गया? मोदी ने कहा कि 4 जून के पहले इंडी गठबंधन वाले ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए। ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है। मैं मानता हूं कि 5 साल अब ईवीएम सुनाई नहीं देगा। 2029 में जब हम जाएंगे तब ये मुद्दा फिर उठेगा।