हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड रुपए का चूरा पोस्त मादक पदार्थ बरामद

हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड रुपए का चूरा पोस्त मादक पदार्थ बरामद

हरियाणा पुलिस  को मिली बड़ी सफलता

हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड रुपए का चूरा पोस्त मादक पदार्थ बरामद

चंडीगढ़-18 दिसंबर- हरियाणा पुलिस ने  पलवल से की नाइट डोमिनेशन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग करमन बार्डर के निकट एक बंद बोडी के ट्रक से तीन दर्ज से अधिक बोरियों मेंं भरे सात किव्ंटल सत्तासी किलोग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद किया है। पकडे गए पदार्थ की कीमत लगभग दो करोड रुपए आकी गई है। 

पुलिस ने इस मामले में आरोपित जिला शामली के गांव मंडाबर यूपी निवासी नसीम को गिरफतार कर पकडे गए चूरा पोस्त को गाडी सहित जब्त कर लिया है। 
      
मामले का खुलासा करते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक बंद बोडी का ट्रक पंजाब के लिए जाने वाला है,जिसमें नशीला पदार्थ भरा हुआ है।। सूचना मिलते ही पुलिस ने करमन बार्डर के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस ने नाके पर पहुंचे बंद बोडी के ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। बाद में उसे काबू कर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें रुई भरी हुई थी, लेकिन पुलिस को सूचना पक्की थी।  आरोपित ने ट्रक में एक स्पेशल केबिन बनाई हुई थी, जिसमें उक्त बोरियां भरी हुई थीं। जब उसकी जांच की गई तो केबिन से 39 बोरियों में भरा चूरा पोस्ट बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी से नायब तहसीलदार को अवगत कराया। अधिकारी की मौजूदगी में बोरियों का जब वजन कराया तो उनका वजन 7 किव्ंटल 87 किलोग्राम पाया।
 पूछताछ करने पर आरोपित नसीम ने बताया कि जिला प्रतापगढ राजस्थान एवं नीमच जिला मध्यप्रदेश के पास से ट्रक में भरकर पंजाब के संगरूर के लिए चला था।  चूरा पोस्त से भरे ट्रक को सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक आल्टो गाडी पायलट के तौर पर आगे चल रही थी, जिसमें तीन युवक सवार बताए गए हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। जल्दी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मादक पदार्थ का स्त्रोत के पता लगाने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।