Road Safety World Series Final: नमन ओझा ने शतक लगाकर किया अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट, सचिन ने दिया गोल्डन रिएक्शन देखें वीडियो
Road Safety World Series Final
नई दिल्ली: Road Safety World Series Final: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 फाइनल (Road Safety World Series Final) के दौरान शनिवार को नमन ओझा (Naman Ojha) रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 71 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी धमाकेदार पारी में 15 चौके और दो छक्के भी शामिल थे. उनकी शतकीय पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 195 रन बनाए.
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन पर एक लंबी बाउंड्री लगाई थी. सेंचुरी (Naman Ojha Century) तक पहुंचने के बाद, 39 वर्षीय ने डगआउट की ओर झुक कर जश्न मनाया और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें थम्स अप दिखाकर और आगे रन बनाने को कहा.
देखिए शतक पूरा करने के बाद ओझा के जश्न का वीडियो और तेंदुलकर का रिएक्शन:
सचिन और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सस्ते में आउट होने के बाद ओझा ने इंडिया लीजेंड्स को शुरुआती झटकों से उबारा. नुवान कुलसेकरा ने इंडिया लीजेंड्स के कप्तान को गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन भेजा, जबकि युवराज 13 गेंदों पर केवल 19 रन ही बना सके. युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. विनय कुमार ने 21 गेंदों में 36 रनों की अहम पारी खेली और ओझा के साथ साझेदारी खड़ी करने का काम किया. श्रीलंका (Sri Lanka Legends) के लिए कुलशेखर अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने तीन ओवर में तीन विकेट लिए. इसके अलावा, उदाना ने दो शिकार किए.
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम इशान जयरत्ने की 22 गेंदों में 51 रन की पारी के बावजूद 18.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. भारत के लिए विनय कुमार शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने तीन विकेट लिए. इस बीच, अभिमन्यु मिथुन ने दो आउट किए.