नायब तहसीलदार को लाल-नीली बत्ती लगाकर चलना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, VIDEO वायरल

नायब तहसीलदार को लाल-नीली बत्ती लगाकर चलना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, VIDEO वायरल

I am a Naib Tehsildar

I am a Naib Tehsildar

बहराइच: I am a Naib Tehsildar: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को रास्ते में रोककर लाल-नीली बत्ती लगाने पर चालान काट दिया। मिहीपुरवा के नायब तहसीलदार रविवार को अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे। प्राइवेट वाहन में लाल और नीली बत्ती लगा होने पर यातायात निरीक्षक ने 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अधिकारी सीएम के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ यही हालत रविवार को बहराइच में देखने को मिला। जिले के मिहीपुरवा तहसील के नायब तहसीलदार मोहम्मद अर्सलान अपनी निजी गाड़ी नंबर- यूपी 32 एलपी 4641 से बलरामपुर की तरफ जा रहे थे।

जिले में दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास यातायात निरीक्षक अनेंद्र यादव ने रास्ते में नायब तहसीलदार की कार को रोका। इसके बाद सीएम के आदेश का हवाला दिया और वाहन के नाम ढाई हजार का चालान काट दिया। पुलिस की इस मुलाकात को लेकर हड़कंप मच गया।