नगर परिषद ने अजय को बनाया ब्रांड एम्बेसडर, लोगों में ख़ुशी व्याप्त

नगर परिषद ने अजय को बनाया ब्रांड एम्बेसडर, लोगों में ख़ुशी व्याप्त

Nagar Parishad made Ajay the brand ambassador

Nagar Parishad made Ajay the brand ambassador

Nagar Parishad made Ajay the brand ambassador: जल हमारे जीवन के लिए अनमोल है. यह पृथ्वी पर एकमात्र घटक है जिसके बिना मानव जीवन असंभव है वही जल को संरक्षित करने के खुद को समर्पित कर चुके जलपुत्र के नाम से विख्यात अजय को डुमरांव नगर परिषद द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल संरक्षण और स्वच्छता सर्वेंक्षण 2025 के तहत डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया. जिसका की मनोनय पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने हाथ से दिया. अजय ने भी कार्यपालक पदाधिकारी को इसके धन्यवाद व आभार प्रकट किया है. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का कहना है की अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और इसके दिशा में व्यक्तिगत एवं समाजिक स्तर पर पहल करना चाहिए. अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की सुचना मिलते ही नगर के लोगों में ख़ुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है, बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है. इस मौके पर अजय का कहना है की छात्र जीवन में रहते हुए इस तरह का काम करना इतना आसान नही था, इस दौरान अनेकों  चुनातियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने  हार न मान अपने लक्ष्म पर डटा रहा और अपने सिमित संसाधनों में निरंतर बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहा रहा फहलस्वरूप मुझे यह उपलब्धी हासिल हुई है.