Nagaland Landslide Video Viral| नागालैंड में लैंडस्‍लाइड का भयावह मंजर, चट्टाननुमा टुकड़ों ने कारों को कुचल डाला

बेहद भयानक! रूह कांप जाएगी; हाईवे पर रुकी हुईं थी गाड़ियां, पहाड़ पर लैंडस्‍लाइड हुआ, देखें फिर चट्टाननुमा टुकड़ों ने कारों को कैसे कुचला?

Nagaland Landslide Video Viral

Nagaland Landslide Video Viral

Nagaland Landslide Video Viral: मानसून आ चुका है और देश में भारी बारिश का दौरा शुरू है। वहीं भारी बारिश होने के साथ पहाड़ी इलाकों में लैंडस्‍लाइड की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। आएदिन हिमाचल-उत्तराखंड में लैंडस्‍लाइड की घटनाएं देखी जा रहीं हैं। लेकिन अब नागालैंड से लैंडस्‍लाइड की जो घटना सामने आई है। उसने दिल दहला दिया है। लैंडस्‍लाइड की यह पूरी घटना एक भयावह मंजर है। जिसे देखकर रूह कांप रही है। आप भी जब देखेंगे तो एक बार के लिए हिल जाएंगे। लैंडस्‍लाइड का वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर भी बेहद वायरल है। वीडियो देखकर लोग सन्न रह जा रहे हैं।

गाड़ियों को पीसकर कर दिया

जानकारी के अनुसार, नागालैंड में लैंडस्‍लाइड की यह भयानक घटना दीमापुर हाईवे पर हुई है। भारी बारिश हो रही थी। लोग अपनी गाड़ियों के साथ हाईवे पर से गुजर रहे थे। इसी बीच जाम लगने के कारण जब गाड़ियां रुकीं तो हाईवे के पास मौजूद पहाड़ में अचानक से लैंडस्‍लाइड हुआ और फिर पहाड़ के चट्टाननुमा भारी और बड़े टुकड़े तेज स्पीड में लुढ़कते नीचे की तरफ आ गए और आकर सीधा गाड़ियों को कुचल डाला।

लोगों को यह जानने का मौका नहीं मिल पाया कि पहाड़ पर लैंडस्‍लाइड हुआ है और उसके चट्टाननुमा टुकड़े रफ्तार में नीचे की तरफ आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, लैंडस्‍लाइड की इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। लैंडस्‍लाइड की घटना में तीन कारें पहाड़ के चट्टाननुमा टुकड़ों की चपेट में आकर बुरी तरह से पिस गईं हैं।

वीडियो में क्या दिखता है?

आप वीडियो में देखेंगे कि, बारिश की बीच कई गाड़ियां हाईवे पर रुकी हुईं हैं क्योंकि आगे जाम की स्थिति है। फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा होता है और लोग अपनी गाड़ियों के साथ आगे बढ़ने के इंतजार में होते हैं लेकिन इसी बीच अचानक से हाईवे के पास मौजूद पहाड़ पर लैंडस्‍लाइड होता है और इसके बाद पहाड़ के चट्टाननुमा टुकड़े सब तहस-नहस कर देते हैं। चट्टाननुमा टुकड़ों ने तीन कारों को पीसकर रख दिया। उनके चीथड़े उड़ा दिए।

वीडियो देखिए

 

 

यह भी पढ़ें- इसीलिए हर कोई 'रतन टाटा' नहीं हो सकता! इस छोटे से ट्वीट में दिखा दिया बहुत बड़ा दिल, क्या लोग मानेंगे ये अपील?