सामंथा से तलाक के तीन साल बाद आज शोभिता से सगाई करेंगे नागा चैतन्य! ये खास शख्स शेयर करेगा फोटोज
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

सामंथा से तलाक के तीन साल बाद आज शोभिता से सगाई करेंगे नागा चैतन्य! ये खास शख्स शेयर करेगा फोटोज

Naga-Sobhita Engagement

Naga-Sobhita Engagement

नई दिल्ली। Naga-Sobhita Engagement: पिछले काफी समय से नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को लेकर डेटिंग की खबरे आ रही थीं। सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के बाद से ही दोनों एक्टर रिलेशनशिप में हैं। अब खबर आ रही है कि एक्टर आज यानी 8 अगस्त को सगाई करने वाले हैं। ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने भी इस खबर को कंफर्म किया है। वहीं अब उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

कई बार साथ में देखा गया

कथित लवबर्ड्स नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के बीच रोमांस की खबरे तो काफी समय से आ रही थीं लेकिन अभी तक किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। दोनों को अक्सर कई बार साथ में देखा गया है।

वायरल हुई थी वेकेशन की तस्वीर

जून में दोनों की यूरोप में वेकेशन से एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। वायरल तस्वीर में नागा और शोभिता आराम से वाइन का आनंद लेते नजर आ रहे थे जिसके बाद से इनके रिश्ते की अटकलें और भी तेज हो गईं। नागा और सामंथा की शादी को चार साल चली और दोनों साल 2021 में अलग हो गए। नागा चैतन्य और सामंथा साल 2010 में आई फिल्म ये मैया चेसावे में नजर आए थे। ये इनकी डेब्यू फिल्म थी।

फैंस फिलहाल तो इनके रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन कथित तौर पर शादी के बारे में एक नोट शेयर करने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सगाई की तस्वीरें शुक्रवार को जारी की जा सकती हैं।