पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा

पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा

पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे नड्डा

दो सितंबर से शुरू होगा हरियाणा दौरा
सरकार व संगठन के कामकाज की होगी समीक्षा
कैथल में होगी कुरूक्षेत्र लोकसभा की रैली

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की घोषणा से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा इस दौरे के दौरान सरकार व संगठन के कामकाज की समीक्षा करते हुए न केवल भविष्य का रोडमैप देंगे बल्कि कैथल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
नड्डा का यह दौरा पंचायत चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश के अन्य राजनीतिक दल जहां अभी तक बिखरे हुए हैं वहीं भाजपा व जजपा द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान किसी भी समय हो सकता है। जेपी नड्डा दो सितंबर को हरियाणा में आएंगे। तीन सितंबर की शाम तक नड्डा यहां कई बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 
नड्डा का का पहला कार्यक्रम अंबाला में होगा। इस दौरे के दौरान नड्डा कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र स्तर की रैली को कैथल में संबोधित करेंगे।   
इसके बाद नड्डा पंचकूला में भाजपा की छोटी टोली की बैठक लेंगे। इस बैठक में चुनावी चर्चा होगी। बैठक के दौरान सरकार की नीतियों को ग्राम स्तर तक पहुंचाने पर लंबा मंथन होगा।
दो सितंबर की शाम को पंचकूला में ही भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी। तीन सितंबर को भाजपा-जजपा विधायक दल की बैठक भी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी भाग लेंगे। हरियाणा दौरे के दौरान नड्डा द्वारा प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी। जिसके चलते नड्डा द्वारा मंत्रिमंडल की बैठक भी ली जाएगी। इस बीच नड्डा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे।