नड्डा अपनी कर्मभूमि के लिए ला रहे हैं बड़े प्रोजेक्ट:त्रिलोक
Big Projects for his Work Land
किसी के बहकावे में नहीं आने वाली सदर की जनता
बिलासपुर। 4 नवंबर। Big Projects for his Work Land: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि बिलासपुर सदर में हुए रिकाॅर्ड विकास के मुद्दे के साथ चुनावी अखाड़े में ताल ठोंक रहे पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल अपने विरोधियों पर तीखे निशाने भी साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि नड्डा से मुकाबले का राग अलापकर बड़े नेता के रूप में पहचान बनाने के लिए छटपटा रहे कांग्रेस प्रत्याशी पहले उनसे (त्रिलोक) तो निपट लें। वहीं, भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभाष शर्मा को उन्होंने बंबर की ‘बी’ टीम करार देते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका इकलौता मकसद भाजपा को नुकसान पहंुचाना है, लेकिन सदर की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी।
यह पढ़ें: तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर संपन्न
एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित
शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत त्रिलोक जमवाल ने द्रोबड़ और धारटटोह पंचायतों में लगभग एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार की बदौलत बिलासपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इसमें जेपी नड्डा का अहम योगदान रहा है। नड्डा अपनी कर्मभूमि के लिए उम्मीदों से बढ़कर प्रोजेक्ट लाए हैं। चाहे बनकर तैयार हो चुके एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज और कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन की बात हो अथवा भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन तथा गोविंद सागर में जलमग्न मंदिरों को पानी से ऊपर उठाकर पुनस्र्थापित करने के निर्माणाधीन प्रोजेक्टों की, इन पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। यहां तक कि बरमाणा सीमेंट फैक्टरी और कोलडैम जैसे प्रोजेक्ट भी भाजपा की देन हैं। चुनावी बेला में झूठी गारंटियों से लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता अपनी उपलब्धि के तौर पर महज 50-60 करोड़ का एक प्रोजेक्ट भी गिना दें तो बड़ी बात होगी। उन्होंने केवल विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया है।
यह पढ़ें: प्रियंका गांधी जी का ऐलान: कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन और पहली कैबिनेट में 1 लाख रोजगार की
प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना
अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बंबर ठाकुर आए दिन राग अलाप रहे हैं कि उनका मुकाबला त्रिलोक के साथ नहीं, बल्कि जेपी नड्डा के साथ है। इस तरह की बयानबाजी के पीछे उनकी मंशा अपनी पहचान बड़े नेता के रूप में बनाने की है, लेकिन सही मायनों में लोकप्रिय नेता बनने के लिए लोगों के दिलों में जगह बनानी पड़ती है। वह (त्रिलोक) नड्डा की अगुवाई वाली भाजपा के एक सिपाही हैं। नड्डा से मुकाबले का राग अलापने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी उनसे निपट लें।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुभाष शर्मा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अब भाजपा परिवार से बाहर जा चुके हैं। भाजपा और इसके वरिष्ठ नेताओं के प्रति उनकी बयानबाजी से साफ जाहिर हो रहा है कि वह बंबर ठाकुर की ‘बी’ टीम के रूप में भाजपा को नुकसान पहंुचाने की नीयत से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन लोग गुमराह होने वाले नहीं हैं। सदर की जनता फिर से कमल का फूल खिलाने का मन बना चुकी है।