Mystery Of 13 Number : आख़िर क्यों नहीं होती होटल में 13वीं मंजिल और 13 नंबर कमरा ? जाने इसका रहस्य
- By Sheena --
- Friday, 26 May, 2023
Mystery Of 13 Number Why Some Cities Dont Have Number 13 Sector
Mystery Of 13 Number : घूमने के लिए अक्सर लोग कहीं न कहीं जाते रहते है और कई जगहों का Experience भी करते रहते है। लेकिन कई बार तो उन्हें कुछ बातों से आश्चर्य हो जाता कुछ जगहों को देख कर जिन्हें उनसे उस जगह का न होने का रहस्य जानना होता है। अब अगर टूरिस्ट की बात करें तो वह Travel के दौरान कई ऐसे होटल में रुके हैं, जिसके किसी कमरे का नंबर 13 हो? या किसी ऐसे मल्टी स्टोरी होटल में भी जाते हों जहां 13वीं मंजिल न हो? अब ये बात हैरान करने वाली जरूर है की ऐसा क्यों है? अब इसके पीछे का क्या रहस्य है ये इसके बारे में हम जानते है।
Paragliding in Bir Billing : पैराग्लाइडिंग के दीवानों के लिए हिमाचल में है ये सबसे अच्छी जगह, बस इतने पैसे देकर भरें आसमान की उड़ान
13 सेक्टर भी नहीं है
दुनिया के कई शहरों में जैसे-जैसे आबादी बढ़ी, सेक्टर्स भी बढ़ते चले गए। लेकिन वहां कभी 13 सेक्टर (Mystery Of 13 Number) को बनाए जाने की बात कभी नहीं उठी। ऐसे शहर भारत में भी हैं। डर का यही मनोविज्ञान टूरिज्म बिजनेस से जुड़े होटल कारोबारियों पर भी लागू होता है। शायद इसी वजह से दुनिया के अधिकांश होटलों में 13वीं मंजिल या 13 नंबर का कमरा नहीं होते है। इसी तरह उनकी लिफ्ट में 13 नंबर शामिल नहीं किया जाता है।
लोगों को क्यों लगता है 13 नंबर से डर ?
इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) कहते हैं। कई देशों में 13 नंबर (Mystery Of 13 Number) को भूत-प्रेत और निसाचरों से भी जोड़ कर देखा जाता है। वहीं मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ये एक फोबिया है (ट्रिस्कायडेकाफोबिया) जिससे ग्रसित लोगों को 13 नंबर देखते ही डर और घबराहट लगने लगती है। किसी की सांस फूलने लगती है तो किसी की एंग्जाइटी बढ़ सकती है। इस फोबिया से पीड़ित लोगों के कुछ अन्य लक्षणों की बात करें तो उन्हें पसीना आने लगता है। इस अज्ञात भय को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि इस अंक को देखते ही उनके दिल की धड़कन बढ़ जाती है। यही वजह है कि होटल मालिक अपने यहां 13 अंक रखने से परहेज करते हैं। जहां ऐसी बंदिश या डर नहीं है वहां आए कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जो 13 नंबर का कमरा बुक करते हैं, उनके साथ ऐसी पनौती लगती है कि उनके बनते हुए काम और डील बिगड़ जाती है।
शुभ और अशुभ मानते है 13 नंबर को
इस फोबिया की एक बड़ी मिसाल दें तो फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ली कार्बुजिए ने जब देश की पहली प्लांड सिटी चंडीगढ़ को जब डिजाइन किया तो इसे 60 सेक्टर्स में बांटा था पर सेक्टर-13 बनाने से मना कर दिया। इसी भय की वजह से कुछ होटलों में 12 के बाद सीधा 14वां फ्लोर आ जाता है। भारत के कई होटलों में इसतरह का ट्रेंड दिख रहा है, जबकि भारतीय हिसाब से 13 नंबर (Mystery Of 13 Number) अनलकी नहीं माना जाता। कई लोगों का कहना है कि शुभ-अशुभ की सोच को लेकर हैरानी की बात ये है कि जहां सेक्टर-13 नहीं है, वहां भी 13 नंबर का घर और मार्केट में 13 नंबर की दुकान मौजूद है। भारत में तो लोहड़ी, बैसाखी और कभी-कभी शिवरात्रि भी 13 तारीख को पड़ जाती है।
क्या कहता है अंक ज्योतिष?
कुछ अंक ज्योतिषियों का मानना है कि कुछ मामलों में 13 नंबर काफी लकी है और कुछ में नहीं। बिना आग के धुंआ नहीं उठता है। इसी वजह से 13 नंबर (Mystery Of 13 Number) के कमरे या 13वां फ्लोर नहीं बनाया जाता है। हालांकि यह ऐसा अंक है जो किसी को रातों-रात अमीर तो किसी को रातों-रात गरीब बना देता है।