क्या आपको पता है चीन में है एक ऐसी चट्टान जो देती है अंडे ? देखे पूरी ख़बर
mysterious mountain in china which lays eggs
Egg Mountain : सोने के अंडे देने वाली मुर्गी का ज़िकर तो अपने कई कहानियो में सुना होगा है। लेकिन कभी ये सुना है की चट्टानें भी अंडे (Eggs) देती है और वह भी ऐसे अंडे जो इंसान की किस्मत बदल कर रखदे। जी हां, आज हम आपको एक चीन के रहस्य के बारे में बताते हैं जहां पर एक ऐसा चट्टान है जो कई वर्षों में एक बार दर्जनों अंडे देती है। दरअसल ये चीन के गिझोउ प्रांत में एक ऐसी चट्टान है जो हर तीस साल में अंडे देती है। इस घटना के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिकों ने अपनी राय रखी है, लेकिन लोग इस पत्थर के अंडे को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह उनके लिए शुभ है।
रहस्मयी चट्टान का इतिहास
Chan Dan Ya Mountain चीन के गिझोउ प्रांत में स्थित एक चट्टान है। इस अंडे देने वाले अजीबो-गरीब चट्टान की ऊंचाई 20 मीटर व लंबाई 6 मीटर बताई जाती है। चीन के इस चट्टान के बारे में बताया जाता है, कि यह चट्टान प्रत्येक 30-35 साल पर हूबहू एक अंडे जैसे दिखने वाला पत्थर पैदा करती है। बताया जाता है कि ये अंडे जैसे दिखने वाले पत्थर जब चट्टान मे लगे होते हैं, तब यह एक खास तरह के कवच के अंदर बंद रहते हैं। लेकिन जैसे ही कवच के आयु पूरा होता है, यह अंडानुमा पत्थर जमीन पर गिर जाते है। यह अंडानुमा पत्थर बिल्कुल चिकनी एवं अंडे के आकार के ही होते हैं। ये अंडे देने वाली चट्टान काले रंग की है।
लोगो का मानना है कि भाग्य को बदल देते है ये अंडे
चीनी लोगों का मानना है कि ये अंडा बड़े सौभाग्य का प्रतीक है इसलिए लोग इसे पाने की चाहत में हर साल यहां आते हैं। हालांकि ऐसे लोग सिर्फ इन्हें देखकर लौट जाते हैं क्योंकि हर किसी की किस्मत में ये नहीं होता कि वो वहां मौजूद हो और उसके सामने चट्टान से अंडा टूटकर गिरे और वो उसे लेकर सीधे अपने घर चला जाए।
वैज्ञानिक ढूंढ रहे है इसका सही कारण
भू-विज्ञानिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये चट्टान करोड़ों साल पुरानी है। इस क्षेत्र पर किए गए भू-वैज्ञानिक परीक्षणों से पता चला है कि यह चट्टान करीब 500 मिलियन साल पहले कैम्ब्रियन काल के दौरान बनी थी। ये वही कैलकेरिअस चट्टान है जो दुनिया के कई देशों में पाई जाती है। इस चट्टान का खास हिस्सा माउंट गैंडेंग के क्षेत्र में आता है। यहां काम कर चुके एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर चट्टान के बनने और नष्ट होने में लगने वाले समय के बीच हुई किसी प्रतिक्रिया के चलते इस खास अंडों वाले हिस्से का निर्माण हुआ होगा है।