My mantra is to bat: Dhruv Jurel

मेरा मंत्र बल्लेबाजी करना है और बाकी चीजें अपना ध्यान खुद रख लेंगी : ध्रुव जुरेल

My mantra is to bat: Dhruv Jurel

My mantra is to bat: Dhruv Jurel

My mantra is to bat: Dhruv Jurel- अपनी 15 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी से राजस्थान रॉयल्स को 200 के पार पहुंचाने और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ध्रुव जुरेल ने कहा है कि उनका खिलाड़ी के रूप में मंत्र बल्लेबाजी करना है और बाकी चीजें अपना ध्यान खुद रख लेंगी।

राजस्थान ने गुरूवार रात 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को छह विकेट पर 170 रन पर रोक दिया। इस जीत के साथ राजस्थान तालिका में पांच जीत के साथ चोटी पर पहुंच गयी है जबकि चेन्नई, जिसकी भी पांच जीत हैं, तीसरे स्थान पर खिसक गयी है।

जुरेल ने आईपीएल 2023 में कुछ शानदार पारियां खेली हैं और गुरूवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए राजस्थान को पारी के अंत में गति प्रदान की जिससे मेजबान टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी।

जुरेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बहुत अच्छा और खुश महसूस कर रहा हूं कि हमने मैच जीत लिया है। हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी। मेरा मंत्र बल्लेबाजी करना है और बाकी चीजें अपना ध्यान खुद रख लेंगी। मैं स्थिति के अनुसार खेलता हूं और रोजाना तीन-चार घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास करता हूं।"

उन्होंने कहा कि वह पारी की बची गेंदों का इस्तेमाल टीम को गति देने के लिए करना चाहते थे और मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ना चाहते थे। जुरेल ने कहा,"मैंने यह सुनिश्चित किया कि मुझे अपनी बल्लेबाजी से कुछ मिले। यह वह जगह है जो टीम प्रबंधन ने मुझे दी है और मैं उसी तरह अभ्यास करता हूं।"

जुरेल ने साथ ही कहा,"चाहे गेंद कितनी भी बची हों, मुझे बड़े रन बनाने हैं। मुझे हर गेंद पर छक्का लगाना है क्योंकि ऐसा मैं कई बार कर चुका हूं। इसलिए मैं खुद को वह करने के लिए नहीं कह सकता जो मैंने बल्लेबाजी अभ्यास में न किया हो।"

राजस्थान इस मुकाबले से पहले लखनऊ और बेंगलुरु से दो मैच हार चुकी थी। उन्होंने कहा कि टीम महत्वपूर्ण मौकों का का पूरा फायदा नहीं उठा पायी थी जिससे टीम को हार मिली।

जुरेल ने कहा, "हमारी टीम में कोई कमी नहीं है। हर मैच अलग होता है और परिस्थितियां अलग होती हैं। हम उन क्षणों में कई बार चूक कर जाते हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम उन हार से सबक सीखें और आगे के मैचों में अच्छा करें।"

जुरेल को चेन्नई के कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने रन आउट किया। लेकिन इसमें भी उन्हें सकारात्मक दिखाई दिया और उन्होंने खुद को भाग्यशाली करार दिया कि वह लीजेंड विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ एक ही मैदान पर हैं।

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने एमएस धोनी के साथ मैदान साझा किया। बचपन से ही मैं उन्हें देश के लिए खेलता देखते हुए यह सपना देखता था। मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हुआ,उलटे मैं प्रेरित हुआ। वह मेरे पीछे हैं, मुझे देख रहे हैं और मेरे लिए यह पर्याप्त है।"

राजस्थान का रविवार शाम को मुम्बई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल एक सुपरस्टार हैं और भविष्य में देश को गौरव प्रदान करेंगे : सुरेश रैना