नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित "मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर" अभियान का आयोजन
Meri Jindgi Mera Swachh Shahar
चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित "मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर" (Meri Jindgi Mera Swachh Shahar) अभियान का आयोजन समुदायिक केंद्र गोविंदपुरा सेक्टर 13 मनी माजरा में श्रीमती सरबजीत कौर (पूर्व महापौर एवं पार्षद) नगर निगम चंडीगढ़ ने रिबन काटकर शुभारंभ किया इस प्रोग्राम में वार्ड वासियों ने अपने पुराने कपड़े, पुराने खिलौने, पुराने बर्तन, पुराने किताबें आदि दान करी प्रोग्राम की जानकारी देते हुए दविंदर रोहिल्ला ने बताया कि यह प्रोग्राम 20 मई से लेकर 5 जून तक चलाया जाएगा जो भी दानी सज्जन अपना कोई भी पुराना सामान देना चाहता है वह इन दिनों में सुबह 9 से 11 के बीच समुदाय केंद्र में आकर जमा करा सकता है इस प्रोग्राम में गणमान्य लोगों में जगतार सिंह जग्गा (उपमहापौर) जगदीप सिंह (अध्यक्ष) शिवालिक विहार वेलफेयर एसोसिएशन मनदीप टीवाना (अध्यक्ष) माडी वाला टाउन वेलफेयर एसोसिएशन गुरिंदर ढिल्लों (अध्यक्ष) राजीव विहार वेलफेयर एसोसिएशन रविंद्र ठाकुर (अध्यक्ष) व अजय मिट्ठू (महासचिव) मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन एम एच सी हरकेश वर्मा (अध्यक्ष) शांति नगर वेलफेयर एसोसिएशन, मदन कुमार, संदीप कौर, मोहम्मद यूनुस एवं एम ओ एफ विंग से गुरमीत सिंह राणा (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) प्रवेशक राकेश कुमार (मुख्य निरीक्षक) दविंदर रोहिल्ला (निरीक्षक) बच्चन सिंह संगीत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ में चोरी हो गई 300 किलो भारी तोप, सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस भी हैरान
Chandigarh: प्रॉपर्टी टैक्स से नगर निगम के खाते में अब तक पहुंचे 17 करोड़