जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते मुजफ्फरनगर का लाल विवेक शहीद, सेना ने दी जानकारी, मचा कोहराम

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते मुजफ्फरनगर का लाल विवेक शहीद, सेना ने दी जानकारी, मचा कोहराम

Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr

Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr

मुजफ्फरनगरः Muzaffarnagar Vivek Deshwal Martyr: जिले का बेटा जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया. शाहपुर थाना के शाहजुद्दी गांव ​​​​​के रहने वाले विवेक देशवाल के शहीद होने की सूचना देर रात अधिकारियों ने परिजनों को दी. यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं, बच्चों और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद के घर पर शुभचिंतकों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है. शहीद का शव आज पहुंचने की संभावना है.

2015 में सेना में विवेक हुए थे भर्ती

विवेक के चाचा नरेंद्र देशवाल का दावा है कि, शनिवार को देर रात आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भतीजे विवेक की गोली लगने से मौत हो गई. शाहपुर थाना के शाहजुद्दी गांव ​निवासी विवेक देशवाल ​​​​​2015 में सेना में भर्ती हुए थे. पिछले छह साल से जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी 28 AAD में लांस नायक के पद पर तैनात थे. विवेक के घर पर पिता, पत्नी और एक पांच साल का बेटा और लगभग तीन साल की बेटी है.

वीडियो कॉल पर की थी दिवाली पूजा

परिजनों के मुताबिक, विवेक ने दिवाली पर वीडियो कॉल कर परिवार के साथ पूजा की थी. इसके साथ ही कहा था कि फोन गोवर्धन पूजा पर रात में फोन करूंगा. लेकिन इससे पहले विवेक के शहीद होने की सूचना आर्मी अफसरों ने घरवालों को फोन पर दी. विवेक के शहीद होने की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई.

आज गांव पहुंचे जवान का पार्थिव शरीर

जानकारी के मुताबिक, शहीद विवेक का शव जम्मू-कश्मीर से रविवार शाम चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद गांव शाहजुद्दी लाया जाएगा. शहीद विवेक की मां का बीमारी के चलते इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था. मां की बीमारी के समय विवके दिल्ली में अस्थाई तैनाती थी. इसके बाद विवेक को दोबारा श्रीनगर भेज दिया गया था.

भतीजे के फोन का इंतजार रहे थे, मिली मौत की सूचना

विवेक के चाचा नरेंद्र देशवाल ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे सेना के अफसरों ने भतीजे के शहीद होने की सूचना दी थी. उस वक्त हम लोग भतीजे का फोन आने का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि उसने कहा था कि गोवर्धन पूजा के वक्त फोन करेगा. उन्होंने बताया कि आज शाम चार बजे विवेक का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद गांव आएगा.