Muzaffarnagar Wife-Husband Case: पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

Muzaffarnagar Wife Gave Poison in Coffee To Husband After Meerut Drum Incident

Muzaffarnagar Wife Gave Poison in Coffee To Husband After Meerut Drum Incident

Muzaffarnagar Wife-Husband Case: अब तो ऐसा लगता है कि पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कलयुगी पत्नियां मौत बनकर तांडव मचाए हुए हैं। पिछले कुछ ही दिनों में सामने आए अलग-अलग मामलों में जिस तरह से पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की है। उसे देखकर पूरा पति समाज थर्रा गया है। इस बीच अब एक और ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर दे दिया। और पत्नियों की तरह इस कलयुगी पत्नी ने भी पति-पत्नी के अनमोल रिश्ते को शर्मसार कर दिया।  

वहीं जान से मारने की इस कोशिश पति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह जीवन-मौत के बीच सांसे ले रहा है। गंभीर हालत में उसका अस्पताल में लगातार इलाज जारी है। फिलहाल, इस मामले में पीड़ित पति के परिजनों की ओर से पुलिस में पत्नी के खिलाफ जहर देकर जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित पति की पहचान अनुज के रूप हुई है, जबकि काली करतूत करने वाली पत्नी का नाम सन्नो उर्फ पिंकी बताया जा रहा है।

एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंकी ने यह सनसनीखेज कदम इसलिए उठाया क्योंकि पति के सामने उसके एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा हो गया था। जिसे लेकर अनुज के साथ पिंकी का लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया था। अनुज यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि, उसकी पत्नी का शादी से पहले जिससे अफेयर था, उससे वह शादी के बाद भी लगातार घंटो फोन पर बात और वीडियो कॉल कर रही है दोनों के बीच मैसेजेस हो रहे हैं। बताया जाता है कि, अनुज ने एक दिन पिंकी का मोबाइल लिया तो उसमें से सारा भेद खुल गया। जिसके बाद पिंकी ने पति अनुज की ज़िंदगी में जहर घोलने की प्लानिंग बना ली।

2 साल पहले ही हुई थी शादी

बताया जाता है कि, अनुज और पिंकी की शादी 2 साल पहले ही हुई थी। अनुज मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता है और वह मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र के गांव भगेला का रहने वाला है। जबकि पिंकी गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर की है। जानकारी के अनुसार, शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज को जब पिंकी के अफेयर के बारे में पता चला था तो उसने यह सब न करने के लिए पिंकी को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन उसके न मानने पर विवाद शुरू हो गया।

वहीं पिंकी का लगातार मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करने को लेकर अनुज और पिंकी के बीच मारपीट और झगड़ा होना शुरू हुआ तो मामला पुलिस तक भी पहुंचा। इस बीच एक बार गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई गई। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया। लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा।

मेरठ कांड की पूरे देश में चर्चा

फिलहाल, पतियों पर कहर लगातार जारी है। मुजफ्फरनगर से पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के ही मेरठ में एक पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ को बेरहमी और क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया था। इस वारदात में मुस्कान ने अपनी प्रेमी साहिल की मदद ली। दोनों ने मिलकर पहले सोते हुए सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और इसके बाद उसकी बॉडी के 15 से 16 टुकड़े कर डाले। वहीं मुस्कान की क्रूरता यहीं नहीं रुकी। उसने पति सौरभ को मारने और काटने के बाद उसकी बॉडी के टुकड़े एक ब्लू ड्रम (Meerut Drum Incident) में भर दिए और ऊपर से सीमेंट का घोल जमा दिया।

Meerut Drum Incident

मेरठ कांड के बाद औरैया कांड की चर्चा

मेरठ कांड की मुस्कान रस्तोगी की चर्चा ही सिर्फ देश में नहीं हो रही है बल्कि मेरठ कांड के बाद सामने आए औरैया कांड (Auraiya Wife-Husband Case) की चर्चा भी ज़ोरों पर है। यहां प्रगति यादव नाम की एक महिला ने अपने व्यापारी पति की किलर को सुपारी देकर हत्या करवा दी। पति को गोली से मरवा दिया। दरअसल, प्रगति शादी के बाद अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। जहां पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने यह योजना बनाई। उसने अपने जेवर बेच पैसे इकट्ठा किए और प्रेमी के मदद से किलर को देकर पति की हत्या करवा दी। प्रगति की शादी को 15 दिन ही हुए थे।

Auraiya Wife-Husband Case

पति की लाश बाइक पर रखकर घूमी पत्नी

वहीं इससे पहले राजस्थान के जयपुर में भी एक पत्नी ने अपने पति को मार डाला। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं इसके बाद पत्नी अपने पति की लाश एक बोरे में भरकर बाइक पर प्रेमी के साथ घूमती रही। वह पति को लाश को ठिकाने लगाना चाह रही थी। फिलहाल, दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी तरह मध्य प्रदेश के एक और मामले में पत्नी द्वारा ऑन कैमरा पति को पीटते हुए देखा गया। सतना में एक पत्नी अपने पति को कैमरा पर पीट रही थी।

Wife-Husband Case