जिसे मरा हुआ समझा, वह मौज काटता मिला; बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे घरवाले, वो चंडीगढ़ में गर्लफ्रेंड घुमा रहा था
Muzaffarnagar Missing Youth in Chandigarh with Girlfriend
Muzaffarnagar Missing Youth: कभी-कभी किसी मामले में ऐसा ट्विस्ट आता है कि दिमाग सन्न रह जाता है। दरअसल, एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। यहां से कुछ दिन पहले 20 साल का एक युवक लापता हो गया था। युवक के लापता होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिवार वाले युवक के अपहरण की आशंका जता रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने युवक का पता लगाना शुरू किया। लेकिन इसी बीच एक दिन मेरठ पुलिस की तरफ से वायरलेस पर मुजफ्फरनगर पुलिस के पास मैसेज आया कि, वहां नाले में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है।
इधर मुजफ्फरनगर पुलिस की सूचना पर परिवार वालों ने सिर कटे युवक की पहचान अपने बेटे मोंटी के रूप में कर ली और लाश को घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। मगर इसी बीच अचानक से जानकारी हुई कि मोंटी तो चंडीगढ़ में है और वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। मोंटी के बारे में यह जानकारी मिलते ही घर वालों के होश फाख्ता हो गए और उन्होने फौरन अंतिम संस्कार की तैयारी छोड़ दी और जिस युवक की लाश वह अपने साथ लाये थे। वह मुजफ्फरनगर पुलिस ने वापस मेरठ पुलिस को सौंप दी।
कैसे हो गया धोखा?
बताया जाता है कि, मेरठ पुलिस से सूचना मिलने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस ने शुरुवाती तौर पर यह आशंका जताई कि जिस युवक की लाश मिली है कहीं वह लापता युवक ही तो नहीं। पुलिस ने लापता युवक के घर वालों को पहचान करने के लिए सूचना दी। जिसके बाद घर वाले पहुंचे और उन्होने सिर कटे युवक की पहचान अपने बेटे मोंटी के रूप में कर ली। घर वालों ने माना कि, हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए उनके बेटे का सिर काट दिया है।
मगर वो चंडीगढ़ में गर्लफ्रेंड घुमा रहा था
बताया जाता है कि, मुजफ्फरनगर से मोंटी के साथ-साथ वहां पास की 18 साल की एक लड़की भी गायब थी। लड़की के गायब होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज हुई थी। लड़की के पिता को आशंका थी कि, उनकी बेटी गायब मोंटी के साथ भाग गई है। लड़की के पिता ने बताया था कि, उनकी बेटी के साथ-साथ घर से गहने और 50,000 रुपये भी गायब हैं। फिलहाल, पुलिस की तफ़्तीश में दोनों चंडीगढ़ में मिल गए। मोंटी चंडीगढ़ में उक्त 18 साल की लड़की के साथ रह रहा था। दोनों प्रेम-प्रसंग के चलते एक दूसरे के साथ घर से भागकर चंडीगढ़ आ गए थे। पुलिस मोबाइल फोन सर्विलांस से लगातार इनका पता लगा रही थी।