Mustard oil will now be available at Rs 110 a liter in depots
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

110 रुपए लीटर मिलेगा डिपुओं में अब सरसों का तेल

Mustard oil will now be available at Rs 110 a liter in depots

Mustard oil will now be available at Rs 110 a liter in depots

शिमला:प्रदेश भर में महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर है। सरकार ने डिपुओं में जुलाई महीने से सरसों तेल का भाव कम  कर दिया है। राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अब 110 रुपए में सरसों का तेल मिलेगा।

उचित मूल्य की दुकानों में पहली बार APL और BPL को 110 रुपए के एक ही रेट पर सरसों तेल दिया जाएगा। पहले सरसों का तेल एपीएल उपभोक्ताओं को 147 रुपए और बीपीएल परिवारों को 142 रुपए में मिलता था। टैक्स पेयर को भी 115 रुपए में सरसों तेल मिलेगा।

37 रुपए सस्ता हुआ

राज्य में एपीएल परिवारों को सरसों का तेल अब 37 रुपए सस्ता मिलेगा। इसी तरह से बीपीएल परिवारों को मिलने वाला सरसों तेल का भाव भी 32 रुपए कम हुआ है। इन परिवारों को भी 110 रुपए में ही तेल उपलब्ध होगा। बाजार में सरसों के तेल का भाव 150 रुपए के करीब है। हिमाचल प्रदेश में कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख से ज्यादा है। जुलाई माह में मिलने वाले सस्ते तेल का कोटा होल सेल गोदामों में पहुंच गया है। अब यही तेल डिपुओं में भी पहुंचना शुरू हो गया है।