राशन डिपुओं में 37 रुपये सस्ता हुआ सरसों तेल, सुक्खू सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को दी राहत
- By Arun --
- Friday, 02 Jun, 2023
Mustard oil became cheaper by Rs 37 in ration depots, Sukhu government gave relief to lakhs of consu
शिमला:हिमाचल के राशनकार्डधारक उपभोक्ताओं को अब डिपुओं में 37 रुपये और सस्ता सरसों तेल मिलेगा। उपभोक्ताओं को जून महीने में 147 रुपये प्रतिलीटर सरसों तेल उपलब्ध करवाया जा रहा था, लेकिन अब यह 110 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कंपनी को सरसों तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। यह पहली बार हुआ है कि गरीब और एपीएल उपभोक्ताओं को डिपुओं में एक ही दाम में सरसों तेल मिलने जा रहा है। हिमाचल के करदाता उपभोक्ताओं को तेल 115 रुपये प्रतिलीटर मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को उपदान दरों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाला सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। सुक्खू ने कहा कि जून 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर तथा गरीबी रेखा से ऊपर के लाभार्थियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से प्राप्त हो रहा था। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न प्रदान किए जाएं। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 19,74,790 राशनकार्डधारक हैं, जिन्हें 5197 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपदान दरों पर विभिन्न खाद्यान्न प्रदान किए जा रहे हैं।