कुशीनगर में नकली नोटों का धंधा करने वाला मुस्‍तकीम एनकाउंटर में घायल, 25 हजार का था इनामी

कुशीनगर में नकली नोटों का धंधा करने वाला मुस्‍तकीम एनकाउंटर में घायल, 25 हजार का था इनामी

Fake Note Dealer Kushinagar

Fake Note Dealer Kushinagar

कुशीनगर। Fake Note Dealer Kushinagar: कुशीनगर पुलिस ने सेवरही थाने के बिनटोलिया गांव के पास नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह से मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 30 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 10 हजार रुपये, एक देसी पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की हैं। बता दें, गिरोह के 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो कांस्टेबलों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ ​​​​सोनू, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट नोएडा कोतवाली की एक संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था। जाह‍िद को पुलि‍स की गोली लगी थी, ज‍िसके बाद उसे गाजीपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में शामिल दूसरा संदिग्ध मौके से भागने में सफल रहा।

ट्रेन में कर दी गई थी दो जवानों की हत्‍या

पुल‍िस ने जाह‍िद के पास से एक अवैध .32 कैलिबर पिस्तौल, दो खाली .32 बोर कारतूस और अवैध शराब से भरा एक बैग बरामद किया। 19-20 अगस्त की रात गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी करते समय दो रेलवे सुरक्षा कांस्टेबलों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों रेलवे कांस्टेबलों के शवों को ट्रैक पर फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें:

यूपी में गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक करने को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, 10 अक्टूबर तक दिया टाइम

ED ने पूर्व विधायक आरिफ और उनकी पत्नी की आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की

हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप