उत्तराखंड में बड़ा हादसा, VIDEO; सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, मसूरी-देहरादून हाईवे पर थी, अचानक बिगड़ा बैलेंस
Mussoorie-Dehradun Roadways Bus Accident Today News
Mussoorie-Dehradun Roadways Bus Accident: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मसूरी-देहरादून रूट पर सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अचानक गहरी खाई में गिर गई। बताया जाता है कि, बैलेंस बिगड़ने के चलते बस के साथ यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होने के बाद बस सीधा खाई में जा गिरी।
हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक सहित 20 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं। हादसे में दो सवारियों की मौत की खबर है जबकि अन्य कई सवारियां घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश जारी किए हैं।
वीडियो(ANI के हवाले से)
पुलिस-प्रशासन और ITBP ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
बतया जाता है कि, मसूरी-देहरादून रूट पर जेपी मोड़ के पास यह हादसा हुआ। रोडवेज बस 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इधर रोडवेज बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और जल्द ही चालक-परिचालक और सभी सवारियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस तैनात रखी गईं। वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने भी पूरी मदद की। ITBP जवानों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बतादें कि, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि सवारियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और वह हादसे की चपेट में आ गईं। खाई में गिरने के दौरान और गिरते ही सवारियों पर क्या बीती होगी? यह तो वही जाने। बहराल जो भी रहा होगा बड़ा ही भयंकर रहा होगा।
हादसे पर पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट
इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त किया है। धामी ने ट्वीट कर लिखा- देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है । ॐ शान्ति: ....
मालूम रहे कि, इससे पहले भी उत्तराखंड में इस प्रकार के हादसे सामने आ चुके हैं। दरअसल, उत्तराखंड एक पहाड़ी क्षेत्र है और यहां रास्ते पहाड़ों के बीच से होकर गुजरते हैं। ऐसे में रास्तों के आसपास खाई मौजूद रहती है। जहां हल्की सी भी चूक होने पर वाहन सीधा खाई में गिर जाते हैं। ऐसे हादसों में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है।