मूसेवाला के पिता ने कातिलों के सिक्योरिटी पर उठाए सवाल, देखें क्या कहा

01-Musewal

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Moosewala father Balkaur Singh) ने गैंगस्टर लॉरेंस की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वह पेशी पर जाता है तो 200 पुलिस वाले और बुलेटप्रूफ गाडिय़ां होती हैं। क्या उस पर खर्च नहीं होता?।

वह आम कैदी की तरह कोर्ट में क्यों नहीं जाता?। इसके उलट मेरा बेटा सिद्धू साल का 2 करोड़ टैक्स भरता था। उसका क्या हश्र हुआ, यह सबने देखा।

मूसेवाला के पिता ने कहा कि क्या तरक्की करने का यही अंजाम होगा?। पापी टीवी चैनल पर बैठकर कहते हैं कि उसे मारना था, मैंने मरवा दिया। एक बंदा क्लियर कह रहा है कि मैंने मारा है तो उसे सुरक्षा क्यों दी जा रही है?। जैसे मेरे बेटे को सडक़ पर जाते गोलियां मार दी गई। हम भी देखना चाहते हैं कि वह एक साधारण कैदी की तरह कोर्ट में जाए। पापी कानून का फायदा उठा ह्यूमन राइट्स मांगते हैं। फिर मेरे बेटे के ह्मूमन राइट्स कहां गए?।

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि 2 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन उनके बेटे को बहुत प्यार मिल रहा है। जांच के लिए अफसरों के पास जाना प?ता है। मेरा बेटा पूरा कोरा कागज की तरह था। उसे पापियों ने गोली मरवा दी। गोली मारने वालों को भी पता नहीं था कि किसे मार रहे हैं। इंसाफ सिर्फ गोली मारने वालों को पकडऩे तक नहीं है। जब तक देश-विदेश में बैठे लोगों का कोई हल नहीं करते, तब तक इंसाफ अधूरा रहेगा।

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि मूसेवाला लोगों की जिंदगी बचाने में जुटा था। वह कहते हैं कि सिद्धू में अहंकार था। जो व्यक्ति जमीन से उठकर इतनी तरक्की की हो, उसमें एटीट्यूड आ ही जाता है। मेरा बेटा बुझदिल नहीं था कि मुंह छिपाकर बोल रहे हैं। वह सिद्धू की छवि बिगाड़ रहे हैं।