हरिद्वार : युवक का गुप्तांग नोच कर हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरिद्वार : युवक का गुप्तांग नोच कर हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हरिद्वार : युवक का गुप्तांग नोच कर हत्या

हरिद्वार : युवक का गुप्तांग नोच कर हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुल

हरिद्वार: आज शनिवार को हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है जिसमें युवक के गुप्तांग को नोच कर मारने जैसी निर्मम हत्या की गई है। इस हत्या से सनसनी फैल गई है। युवक का शव सड़क किनारे एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पूरे शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं है, केवल गुप्तांग को नोचा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामलें की जांच में पुलिस लग गई है। 

आज शनिवार सुबह तड़के ही किसी ने पुलिस को सूचना दी कि डेंसो चौक के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं नजर आया। उसका गुप्तांग बुरी तरह जख्मी था।   इस मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।  पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।