मेरठ में दो युवकों की हत्या, डबल मर्डर से सनसनी

मेरठ में दो युवकों की हत्या, डबल मर्डर से सनसनी

मेरठ में दो युवकों की हत्या

मेरठ में दो युवकों की हत्या, डबल मर्डर से सनसनी

मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम रोहटा (Rohta) थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड (Double Murder) को अंजाम (result) दिया गया है. दिलावरा-जैनपुर मार्ग पर दो युवकों के शव (dead bodies of youth) मिलने से इलाके में हड़कंप (stir) मच गया. दोनों के शव करीब सौ मीटर की दूरी पर पड़े थे। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में एसएसपी एसपी देहात सीओ सरधना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी शव को मोर्चरी ले गए। वहीं इस मामले में रोहता थाने में मामला दर्ज किया गया है.

सबसे पहले ग्रामीणों को पता चला

दरअसल, रविवार की सुबह राहगीरों ने रोहता थाना क्षेत्र के दिलावरा-जैनपुर मार्ग पर करीब सौ मीटर दूर सड़क किनारे दो शव पड़े देखे. शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। यह सुनकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सरधना, इंस्पेक्टर रोहता, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों के कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे दोनों की पहचान हो सके।

गला घोंटने का काम

प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि दोनों युवकों की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस दोनों शवों को मोर्चरी ले गई। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों से भी शवों की शिनाख्त करने को कहा, जिन्होंने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. मृतक में एक की उम्र करीब 35 साल और दूसरे की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. निरीक्षक कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि इस मामले में रोहता थाने में उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज किया जा रहा है. शिनाख्त नहीं हो पाई।

एक की लाश कंकरखेड़ा-रोहटा थाना की सीमा और दूसरी रोहता के जंगल में मिली।

कंकरखेड़ा निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि एक शव कंकरखेड़ा व रोहता थाना क्षेत्र की सीमा पर मौके पर पड़ा था, जबकि दूसरा शव वहां से 100 मीटर आगे रोहता थाना क्षेत्र की सीमा में पड़ा था. अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया है। जिसके बाद इस मामले में रोहता थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी।