murder of teenager after misdemeanor
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कुकर्म के बाद किशोर की हत्या कर शव नहर में फेंकने वाले 3 दोस्त गिरफ्तार, 10 अप्रैल से था गायब

murder of teenager after misdemeanor

murder of teenager after misdemeanor

murder of teenager after misdemeanor- गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में 17 वर्षीय दिव्यांग किशोर की कुकर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। तीन दोस्तों ने उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया और फिर सबको गुमराह करने के लिए गंगनहर में नहाते वक्त उसके डूब जाने का हल्ला भी मचाया। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर शव को गंगनहर से बरामद कर लिया है।

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक परिवार रहता है। इस परिवार का 17 वर्षीय किशोर 10 अप्रैल को लापता हो गया। पता चला कि काशीराम कॉलोनी में ही रहने वाले तीन लड़के उसको नहाने के बहाने मुरादनगर गंगनहर ले गए थे। गंगनहर पर तीनों लड़कों ने नहाते हुए शोर मचाया कि उनका एक दोस्त डूब गया है। निजी गोताखोरों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। 13 अप्रैल को पीड़ित के पिता ने थाना मधुबन बापूधाम में बेटे के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में कांशीराम कॉलोनी के 38 वर्षीय भारत, 22 वर्षीय शिवम अग्रवाल और 23 वर्षीय महेश को हिरासत में लिया। जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने किशोर की हत्या करने की बात स्वीकारी। आरोपियों ने बताया कि 10 अप्रैल को तीनों ने शराब पी हुई थी।

जिसके बाद मन में गलत विचार आने लगे। उन्होंने किशोर को रोड पर खड़े हुए देखा तो नहाने के बहाने मुरादनगर गंगनहर के किनारे नूरपुर के रास्ते जंगलों में ले गए। वहां उसके साथ कुकर्म किया। इससे पीड़ित की हालत बिगड़ गई। आरोपियों को ये लगने लगा कि वह पकड़े जा सकते हैं। इस डर से तीनों ने गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को गंगनहर में फेंक दिया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर शव को नाहल झाल के पास से बरामद कर लिया है।